केबल TV ग्राहकों के फायदे की खबर, इस तारीख से सस्ते में देखनें को मिलेंगे पसंदीदा चैनल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 02, 2020 10:34 AM IST
टीवी देखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नए साल में ट्राई ने नई टैरिफ लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक अब टीवी देखना काफी सस्ता हो जाएगा. यानी आपके आपके केबल टीवी और डीटीएच का बिल कम हो जाएगा. यह नई व्यवस्था 1 मार्च 2020 से लागू हो जाएगी. टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई (TRAI) ने कुछ नए नियमों की लिस्ट जारी की हैं, देखिए अब देने होंगे कितने रुपए-
1/6
130 रुपए में मिलेंगे 200 चैनल
2/6
160 रुपए से ज्यादा चार्ज नहीं किया जाएगा
TRENDING NOW
3/6
12 रुपए से कम वाले चैनलों का ग्रुप बनाया जाएगा
4/6
अनिवार्य चैनल NCF में नहीं गिने जाएंगे
5/6
15 जनवरी तक दें नए रेट्स
6/6