100 दिन में मोबाइल बदलने का ऑफर, Flipkart सेल में इस कंपनी ने की पेशकश
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) अपने स्पार्क पावर स्मार्टफोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट की साल के अंत में होने वाली सेल में शामिल हो गई है.
ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ट इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. (Dna)
ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ट इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. (Dna)
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile) अपने स्पार्क पावर स्मार्टफोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट की साल के अंत में होने वाली सेल में शामिल हो गई है. स्पार्क पावर स्मार्टफोन 6000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 8,499 रुपये की कीमत में शनिवार को तीन दिलचस्प ऑफर के साथ शुरू हुई है.
इन ऑफर के तहत ग्राहक 100 दिनों के अंदर मोबाइल को बदलवा सकते हैं यानी उन्हें मुफ्त रिप्लेसमेंट का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा 1 महीने की वारंटी अधिक मिलेगी (12 प्लस एक महीना). इसी के साथ 3 महीने तक गाना प्लस सब्सक्राइब की मुफ्त सुविधा मिल सकेगी, जिसकी कीमत 297 रुपये होती है.
इन ऑफर के साथ ही ग्राहकों को ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ट इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. यह सभी ऑफर 23 तक उपलब्ध होंगे.
TRENDING NOW
टेक्नो का दावा है कि स्पार्क पावर स्मार्टफोन अपनी बेहतर बैटरी बैकअप के दम पर पांच दिनों तक चल सकता है, जिससे इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों को 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे की कॉलिंग, 17 घंटे का गेमिंग या 200 घंटे का संगीत एक बार में चार्ज करने के बाद ही मिल जाएंगे.
इसके अतिरिक्त मोबाइल में 6.35 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन एमो एलईडी के साथ मिलेगी. टेक्नो का कहना है कि इस फोन के बैटरी प्रदर्शन, गुणवत्ता व कम मूल्य के साथ उपभोक्ताओं का काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है, जिससे यह स्पार्क पावर स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर उच्चतम रेटेड स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है.
टेक्नो मोबाइल ने भारत में अपना पहला 'कैमन आईस्काई 3' स्मार्टफोन लांच किया था. 'हाई ऑपरेटिंग सिस्टम (हाईओएस) 4.6' से लैस और 'एंड्रोएड पाई' पर आधारित 'ऑफलाइन स्पेसिफिक' स्मार्टफोन में 6.2 इंच की नोच्ड डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई), 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया था.
04:18 PM IST