मोबाइल और गैजेट्स को लेकर इस हफ्ते काफी हलचल रही. कैसी रही पोको की वापसी? फाइनेंस मिनिस्टर ने दिया स्मार्टफोन कंपनियों को कौन-सा तोहफा और किस ब्रांड का रहा प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बोलबोला, ऐसी कई खबरें हैं. स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक, स्पीकर से लेकर ईयरफोन तक, बड़े-बड़े लॉन्च, बेहतरीन ऑफर, टेक-वर्ल्ड का हर बड़ा ऐक्शन, शानदार प्रोडक्ट, दमदार फीचर, मोबाइल औऱ गैजेट्स की इस हफ्ते की 10 बड़ी खबरों पर यहां हम नजर डालते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.

पोको ने भारत में की दमदार वापसी  

पोको X2 भारत में हुआ लॉन्च

फोन की कीमत 15,999 रुपए से शुरू

2.

2020 में पोको लेकर आएगा और स्मार्टफोन

पोको इंडिया के मैनेजर ने बताए प्लान्स

इसी साल लॉन्च हो सकता है पोको X2

3.

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन का स्मार्टफोन कंपनियों को तोहफा

फोन और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम

फिलहाल कुछ कंपनियां ही भारत में बना रही हैं फोन

4.

रियलमी ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन रियलमी C3

रियलमी C3 में मीडिया टेक हीलिओ G70 प्रोसेसर

6,999 रुपए से शुरू होती है रियलमी C3 की कीमत

5.

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A51

फोन में 6.5-इंच का इंफिनिटी-O डिस्प्ले

गैलेक्सी A51 की कीमत 23,999 रुपए

6.

टिकटॉक को टक्कर देने आया टैंगी

गूगल लेकर आया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म

60 सेकंड के वीडियो बना सकते हैं यूजर्स

7.

Paytm ने सिक्योर एक्सपीरियंस ऐप के लिए किये बदलाव

फ्रॉड कम करने के लिए लिया गया कदम

हटानी होंगी TeamViewer और AnyDesk जैसी ऐप

8.

सोनी ने लॉन्च किया एंट्री लेवल साउंडबार

HT-S20R में है डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट

साउंडबार की कीमत 14,990 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9.

वनप्लस का प्रीमियम सेगमेंट में दबदबा कायम

प्रीमियम सेगमेंट में नंबर वन वनप्लस

दूसरा स्थान सैमसंग के नाम रहा

10.

मार्च नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है वीवो

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है वीवो वी19

दो सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है स्मार्टफोन