Tech Top 10: Thor-inspired स्मार्टफोन से लेकर Metaverse स्मार्टफोन तक, जानिए क्या रही इस हफ्ते बड़ी खबरें!
टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है. ऐसे में टेक्नोलॉजी के चाहने वालों के लिए हर बड़ी खबर जानना जरूरी है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टेक टॉप 10 में हम लाये हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया से 10 बड़ी ख़बरें. थॉर से इंस्पायर्ड स्मार्टफोन से लेकर मेटावर्स स्मार्टफोन टेक, जानिए इस हफ्ते के सबसे बड़े अपडेट्स.
Tech Top 10: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है. ऐसे में टेक्नोलॉजी के चाहने वालों के लिए हर बड़ी खबर जानना जरूरी है. हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टेक टॉप 10 में हम लाये हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया से 10 बड़ी ख़बरें. थॉर से इंस्पायर्ड स्मार्टफोन से लेकर मेटावर्स स्मार्टफोन टेक, जानिए इस हफ्ते के सबसे बड़े अपडेट्स.
यहां देखें इस हफ्ते की टॉप 10 टेक न्यूज:
1. THOR फैंस के लिए बड़ा तोहफा!
THOR फैंस के लिए बड़ा तोहफा! मार्वल के साथ मिलकर रेआलमे लॉन्च करने वाला है अपना लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन - Realme GT NEO 3 150W Thor Love and Thunder. ये भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. इस से पहले भी रेआलमे ने मार्वल के साथ स्पिडरमैन एडिशन के लिए कलब किया था. इस फोन में दो वेरिएंट हैं - 150W और 80W - जिनमे है 4500 और 5000mAh की दमदार बैटरीज.
2. नया फीचर 'Gmail Offline' हुआ लॉन्च
Gmail ने एक बहुत ही काम का फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है जीमेल ऑफलाइन. इस फीचर को यूज करने के लिए गूगल क्रोम का होना अनिवार्य है. इस फीचर को इस्तेमाल कर के यूजर्स बिना इंटरनेट के इमेल्स को रीड और सर्च कर सकते हैं साथ ही इमेल्स पर रेस्पॉन्ड भी कर सकते हैं. ऑफलाइन मोड सिर्फ नॉर्मल मोड में ही काम करेगा, इन्कॉग्निटो में नहीं.
3. Garmin ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉचेज
भारतीय यूजर्स के लिए गार्मिन ने लॉन्च की कई नई स्मार्टवॉचेज! Forerunner 955 Solar और Forerunner 255 series में लॉन्च हुई ये नयी वॉचेज. इन स्मार्टवॉचेज की कीमत ₹37,490 से लेकर ₹63,990 तक की रेंज में है. ये स्मार्टवॉचेज सोलर चार्जिंग और GPS मोड जैसे फीचर्स से लैस हैं!
4. Dizo ने उतारे नए ईयरबड्स Buds P
डिज़ो ने भारत में अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Dizo Buds P लॉन्च कर दिए हैं. इन ईयरबड्स में यूजर्स को 40 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन ईयरबड्स की कीमत है ₹1,599.
5. WhatsApp ने लॉन्च किया पीरियड ट्रैकर
WhatsApp और सिरोना ने मिलकर महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकिंग सर्विस लॉन्च की है. इस टूल से महिलाएं पीरियड्स को ट्रैक कर पाएंगी साथ ही अपने ओवुलेशन को भी ट्रैक कर सकेंगी. इसे यूज करने के लिए 9718866644 पर 'Hi' का मैसेज भेजना होगा.
6. Nokia ने लॉन्च किया Nokia G11 Plus
Nokia ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia G11 Plus लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेगा dual rear cam setup और 6.5-inch HD+ डिस्प्ले. कंपनी का दावा है की ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 3 दिन तक चल सकता है. Nokia G11 Plus 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च हुआ है.
7. HTC ने किया पहला मेटावर्स स्मार्टफोन लॉन्च
HTC ने अपना पहला मेटावर्स स्मार्टफोन HTC Desire 22 Pro लॉन्च कर दिया है. HTC Desire 22 Pro में qualcomm snapdragon 695 processor है साथ ही इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है. ये स्मार्टफोन NFT और क्रिप्टो को भी सपोर्ट करेगा.
8. Asus ने लॉन्च किया नया गेमिंग लैपटॉप
Asus ने अपना लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप Asus Aspire 7 किया लॉन्च. इसमें है Multiple कूलिंग मोड्स, 12th gen intel chipset और NVIDIA GTX series ग्राफ़िक कार्ड. Asus Aspire 7 की शुरुआती कीमत ₹62990 है.
9. Dell ने लॉन्च किये नए लैपटॉप
Dell ने अपनी Latitude और Precision सीरीज में 6 नए लैपटॉप्स लॉन्च किये हैं. ये दोनों सीरीज हाइब्रिड वर्क कल्चर को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं. 12th Gen Intel Core processors से लैस ये devices, 5G और Intel Wi-Fi 6E connectivity के साथ आते हैं. इन लैपटॉप्स की प्राइस रेंज 79000 से लेकर 1.45 लाख तक है
10. WhatsApp लाने वाला है अपील फीचर
WhatsApp पर अब जल्द आने वाला है अपील फीचर! इस फीचर से बैन हुए अकाउंट्स के यूजर्स अकाउंट को वापिस लाने के लिए WhatsApp को अपील कर सकेंगे. ये फीचर जल्द ही सबके लिए आएगा, फिलहाल ये Beta Version पर है.