Tech Museum: दिल्ली में खुल रहा ये टेक म्यूजियम दिखाएगा भविष्य की टेक्नोलॉजी, सरकार क रही है तैयारी
Tech Museum: इस म्यूजियम को Nav Bharat Udyan में स्थापित किया जाएगा, जो कि Central Vista का हिस्सा है. इसमें उभरती हुई तकनीक को दर्शाया जाएगा.
Tech Museum: टेक्नोलॉडी आज की डेट में कितनी आगे बढ़ चुकी है, ये तो आप सभी जानते ही हैं. 5G, Artificial Intelligence, Wireless networking से लेकर कई सर्विसेस हैं, जिनका आज सभी आनंद ले रहे हैं. अब देश को एक और खुशखबरी मिलने वाली है. भारत सरकार जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में टेक म्यूजियम खोलने की तैयारी कर रही है. इस म्यूजियम को Nav Bharat Udyan में स्थापित किया जाएगा, जो कि Central Vista का हिस्सा है. इसमें उभरती हुई तकनीक को दर्शाया जाएगा. साथ ही, भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी को भी दिखाया जाएगा. इसके डिजाइन और विकास के लिए केंद्र की कंस्ट्रक्शन एजेंसी CPWD ने परामर्श प्रस्ताव मांगे हैं, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है.
Future Technology का दिखेगा नजारा
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस्तेमाल हो रही तकनीक को इस टेक म्यूजियम में दिखाया जाएगा. इससे लोगों तक ये मैसेज जाएगा कि उनके देश में कौन-सी टेक्नोलॉजी आ चुकी है और इस्तेमाल हो रही है. सरकार का मानना है कि इससे भारत वासियों के मन में गर्व की भावना पैदा होगी.
इन टेक्नोलॉजी से कराया जाएगा लोगों को रूबरू
- 3-D मैप
- टच-एनेबल्ड डिस्प्ले
- एवी प्रोजेक्शन
- मल्टी-टच टेबल
- एलईडी प्रोजेक्शन
- होलोग्राम
CPWUD के डॉक्यूमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, टेक म्यूजियम किसी स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी पर काम नहीं करेगा. यह एग्जीबिशन के माहौल के अनुरूप संचार के सबसे प्रभावी उपकरणों का यूज करेगा. इसके लिए खास सलाहकारों को नियुक्त किया जाएगा, जो इसके डिजाइन के साथ थीम को तैयार करेंगे.
यहां होगा टेक म्यूजियम का निर्माण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tech Museum का निर्माण Nav Bharat Udyan में होगा, जो कि सरकार के Central Vista पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. यह प्रोजेक्ट राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला हुआ है. मास्टर प्लान के तहत सेंट्रल विस्टा एक्सिस को रिज से नदी तक वर्तमान 2.9 किलोमीटर से 6.3 किलोमीटर तक दृष्टिगत रूप से एकीकृत किया जाएगा.
बेहद हाई-टेक है नई संसद
टेक म्यूजियम के अलावा सेंट्रोल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई संसद का भी निर्माण हुआ है. इस संसद में कल यानी 19 सितंबर से कामकाज शुरू होगा. इसमें AI टक्नोलॉजी पर बेस्ड बायोमेट्रिक सिस्टम लगा है. इसमें संसदों की सुविधा के लिए डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन माइक्रोफोन लगाए गए हैं. इसमें स्मार्ट डिस्प्ले को भी लगाया गया है. यही नहीं नई संसद में ऑडियो और विजुअल सिस्टम भी लगे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:39 PM IST