मोबाइल ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, यह कंपनी लगा सकती है Spam कॉल पर लगाम
अगर आप भी अवांछित (Unwanted) कॉल से परेशान हैं तो इसका उपाय निकलता दिख रहा है. सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने देश में अवांछित फोन कॉल में कमी लाने के लिए एक समाधान पेश किया है.
अगर आप भी अवांछित (Unwanted) कॉल से परेशान हैं तो इसका उपाय निकलता दिख रहा है. सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने देश में अवांछित फोन कॉल में कमी लाने के लिए एक समाधान पेश किया है. ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित इस समाधान से देश के 30 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है.
टेक महिंद्रा के मुताबिक कंपनी ने 2018 में भारतीय बाजार के एक चौथाई हिस्से को लेकर ब्लॉकचेन पर आधारित समाधान पेश किया था. दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारी तक अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुपालन में यह समाधान पेश किया गया.
टेक महिंद्रा के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'इस नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी में कॉरपोरेट और सरकार पर ध्यान दिया गया है और वर्ष 2030 तक इसके बढ़कर एक हजार अरब डॉलर का हो जाने की उम्मीद है.'
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के समन्वित प्रयासों एवं उचित नीतियों के बल पर भारत ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में अपनी मजबूत स्थिति को बनाये रख सकता है. टेक महिंद्रा दूरसंचार, विनिर्माण, उच्च प्रौद्योगिकी वाले उद्योगों एवं वित्तीय सेवाओं में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन कर रही है.