टेक Mahindra ने पेश किए Q4 के नतीजे, मार्च में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटा
आईटी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने मार्च में खत्म तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल दर साल 1222 करोड़ रुपए से घटकर 1132 करोड़ रह गया है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में उसके समेकित शुद्ध लाभ में 107.82 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी. (Reuters)
कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में उसके समेकित शुद्ध लाभ में 107.82 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की थी. (Reuters)
आईटी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने मार्च में खत्म तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8.4 प्रतिशत घटकर 1,126.6 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,230.8 करोड़ रुपये था.
शेयर बाजार को मंगलवार को दी सुचना में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 10.4 प्रतिशत बढ़कर 8,892.3 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,054.5 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.2 प्रतिशत बढ़कर 4,288.8 करोड़ रुपये रहा. जबिक उसकी परिचालन से आय 12.9 प्रतिशत बढ़कर 34,742.1 करोड़ रुपये रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. पी. गुरनानी ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह साल संतोषजनक रहा और मार्जिन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. डिजिटल पोर्टफोलियो बढ़ा है और कंपनी को मिलने वाले नए ठेके बढे़ हैं.’’
मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,21,082 रही और उसके सक्रिय ग्राहकों की संख्या 938 रही.
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए प्रति शेयर 14 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है.
05:41 PM IST