Spotify यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब गानों की लिरिक्स देखने के लिए हल्की करनी पड़ सकती है जेब, आ रहा है ये बड़ा अपडेट
स्पॉटिफाई यूजर्स को बहुत जल्द इन ऐप लिरिक्स देखने के लिए भी पैसे देने पड़ सकते हैं. कंपनी अपने ऐप में लिरिक्स फीचर को प्रीमियम सर्विस के अंदर लाने की टेस्टिंग कर रहा है.
Spotify Premium Service: स्वीडिश म्यूजिक कंपनी स्पॉटिफाई अपने यूजर्स को कंपनी की प्रीमियम सर्विस खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तैयारी कर रही है. इसके तहत अब ऐप के अंदर लोगों को लिरिक्स देखने के लिए Spotify प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब करना होगा. फिलहाल कंपनी इन ऐप लिरिक्स फीचर को पेड या प्रीमियम सर्विस में लाने के लिए टेस्टिंग कर रही है. कुछ यूजर्स ने बताया कि Spotify के लिरिक्स फीचर में चल रहे गानो के नीचे जो लिरिक्स पॉप होते है, वो एक पेवॉल के नीचे बंद कर दिया जाता है. आइए जानते हैं कि इस फीचर को प्रिमियम सर्विस बनाने के लिए कैसी है स्पॉटिफाई की तैयारी.
Premium subscription की कीमत बढ़ी
म्युजिक कंपनी स्पॉटिफाई ने जुलाई में दुनिया भर के कई बाजारों में अपनी प्रीमियम सदस्यता की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी और इसके बाद अमेरिका में इसके प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान कि कीमत 9.99 डॉलर से बढ़कर 10.99 डॉलर हो गई ,वहीं प्रीमियम डुओ प्लान की कीमत 12.99 डॉलर से बढ़कर 14.99 डॉलर तक हुई.
प्रीमियम फैमिली प्लान की कीमत अब 15.99 डॉलर से बढ़कर 16.99 डॉलर हुई और आशंका है कि आने वाले समय में स्टुडेंट प्लान की कीमत 4.99 डॉलर से बढ़कर 5.99 डॉलर हो जाएगी.
मंथली यूजर्स भी बढ़े
कंपनी की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के ऐड-सपोर्टेड लेवल के मासिक यूजर पिछले वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 34.3 करोड़ हो गए हैं और कंपनी के मासिक भुगतान वाले श्रोता 17 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड़ तक पहुंच गए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें