भई वाह! अकेले गुनगुना छोड़िए...ग्रुप के साथ लें गाने का मजा, Spotify लाया मजेदार फीचर
Spotify New Gem Feature: स्पॉटिफाई ने कहा, "जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे."
Spotify New Gem Feature: म्यूजिक स्ट्रीमिंग जायंट Spotify ने मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर एक नया सोशल फीचर "जैम" लॉन्च किया है. इस फीचर के तहत ग्रुप के मेंबर्स एक ही समय पर एक साथ सॉन्ग सुन सकेंगे. स्पॉटिफाई ने कहा, "जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे."
परफेक्ट सॉन्ग को ढूंढने में करेगा मदद
प्रीमियम लिस्नर्स 'जैम' फीचर का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और स्पॉटिफाई पर कोई भी इसमें शामिल हो सकता है. यूजर्स को बस अपने स्क्वाड को इनवाइट करना होगा और जैम उन्हें क्यू में जोड़ने के लिए परफेक्ट सॉन्ग को ढूंढने में आपकी मदद करेगा. यूजर्स के पास यह देखने की क्षमता भी होगी कि किसने कौन सा ट्रैक जोड़ा है.
इंवाइट करने का मिलेगा ऑप्शन
स्पॉटिफाई ने कहा, "एक बार जब आप 'जैम' शुरू करते हैं, तो आप दोस्तों या परिवार के फ्री या प्रीमियम यूजर्स के ग्रुप को इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे एक्सपीरियंस शेयर कर सकें. प्रीमियम लिस्नर्स कहीं से भी शामिल हो सकते हैं, चाहे वे एक ही कमरे में हों या दुनिया भर में कहीं भी.''
हर कोई बदल सकेगा ट्रेक का ऑर्डर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि 'जैम' में हर कोई अपने डिवाइस से क्यू में गाने जोड़ सकता है और देख सकता है कि किसने कौन सा गाना जोड़ा है और रेकमेंडेशन्स प्राप्त कर सकता है. होस्ट के पास यह निर्धारित करने की क्षमता भी है कि जैम में कौन है, ट्रैक का ऑर्डर बदल सकता है, या उस गाने को हटा सकता है जो वाइब में फिट नहीं बैठता है.
स्पॉटिफाई ने लॉन्च किया "शोकेस" नाम का नया टूल
इस बीच, स्पॉटिफाई ने "शोकेस" नामक एक नया टूल लॉन्च किया है जो कलाकारों को प्लेटफॉर्म के होम फीड पर लिस्नर्सके बीच अपने म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए भुगतान करने की अनुमति देगा. शोकेस के साथ, कलाकार अपने गाने या एल्बम को मोबाइल बैनर के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं, जो लॉन्च के समय 30 मार्केट के एक स्पेसिफिक टाइप के लिस्नर को टारगेट करेगा. बैनर में संकेत दिया जाएगा कि रेकमेंडेशन स्पॉन्सर्ड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:10 PM IST