Google जल्द लॉन्च करेगा अपना स्मार्ट Debit card, जानिए कैसे होंगे फीचर्स
दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) का डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) कॉफी पॉपुलर है. अब कंपनी एक और धमाकेदार प्रोडक्ट लाने जा रही है. गूगल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Smart Debit Card) लान्च करने की प्लानिंग कर रही है.
दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) का डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) कॉफी पॉपुलर है. अब कंपनी एक और धमाकेदार प्रोडक्ट लाने जा रही है. गूगल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Smart Debit Card) लान्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस कार्ड का इस्तेमाल यूजर्स रिटेल स्टोर्स में शॉपिंग करते समय कर सकते हैं. कंपनी ने इसे लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार Google स्मार्ट डेबिट कार्ड की इमेज शेयर की गई है.
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार Google स्मार्ट डेबिट कार्ड एक Google ऐप से उन सुविधाओं के साथ जुड़ेगा, जो यूजर्स को आसानी से खरीदारी की निगरानी करने, उनके बेलेंस की जांच करने या उनके खाते को लॉक करने में मदद करेगा. Apple कार्ड की तरह ही Google स्मार्ट डेबिट कार्ड को एक स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ एक स्मार्ट कार्ड के रूप में काम करने के लिए बनाया गया है. इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों पर किया जा सकेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, Google स्मार्ट डेबिट कार्ड को मार्केट में Google Card नाम से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसके लिए सिटी बैंक और स्टेनफोर्ड फेडरल क्रेडिट यूनियन के साथ साझेदारी कर सकती है. साझेदारी को लेकर कंपनी की बातचीत चल रही है. Google Card को Google ऐप्स और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा. यानि यूजर्स ब्लूटूथ के जरिए पेमेंट कर सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
भारत में गूगल पे काफी लोकप्रिय है. फिलहाल यह ऐप भी खाताधारकों को अपना फिजिकल डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा देता है, ताकि लोग डिजिटल पेमेंट में इसका इस्तेमाल कर सकें. गूगल पे कार्ड की मदद से कंपनी को एक फिनटेक बनने में मदद मिलेगी. गूगल इस कार्ड से होने वाली खरीदारी पर या खाते पर लगने वाले शुल्क की जानकारी के लिए एक इंटरचेंज फीस लगा सकता है.