सैमसंग का Galaxy S10 इस तारीख को होगा लॉन्च, इन्हें पहले ही मिल जाएगा फोन
Samsung's Galaxy S10: समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में सैमसंग पिछले रिलीज हुए डिवाइस को अपग्रेड करने पर 'गैलेक्सी एस10' में 550 डॉलर की छूट देगी.
दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एस10' 8 मार्च को अमेरिका में लॉन्च करेगी. सैमसंग की अमेरिकी वेबसाइट ने बहुप्रतीक्षित प्रीमियम फोन के प्री-ऑर्डर पेज को खोल दिया है, जिसे सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को 'अनपैक्ड' कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा. समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में सैमसंग पिछले रिलीज हुए डिवाइस को अपग्रेड करने पर 'गैलेक्सी एस10' में 550 डॉलर की छूट देगी.
ये उपकरण भी होंगे पेश
कोरियाई बाजार में 'गैलेक्सी एस10' 8 मार्च को पेश किया जाएगा, जिन्होंने इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें आधिकारिक रिलीज से चार दिन पहले ही यह फोन प्राप्त हो जाएगा. सैमसंग इसके साथ ही बड़े स्क्रीन के साथ गैलेक्सी 'एस10 प्लस' और किफायती मॉडल 'गैलेक्सी एस10 लाइट' भी पेश करेगी. हालांकि भारतीय बाजार को लेकर अभी कोई आधिकारिक समयसीमा नहीं बताई गई है. Galaxy S10 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है.
नवंबर में की थी घोषणा
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पिछले साल नवंबर में आयोजित सैमसंग के डेवलपर्स सम्मेलन में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की थी. पिछले साल के इवेंट में कोह के हवाले से कहा गया था कि कंपनी का लक्ष्य कम से कम एक लाख फोल्डेबल गैलेक्सी स्मार्टफोन मुहैया कराना है और कंपनी "बाजार के समर्थन के आधार पर अपने फोल्डेबल डिवाइसेज का प्रोडक्शन वॉल्यूम बढ़ा सकती है.
(इनपुट एजेंसी से)