सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) एम30एस सितंबर में लॉन्‍च होगा. इसमें 6,000 एमएएच की विशाल बैटरी और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसकी कीमत 15,000-20,000 रुपये के बीच होगी. उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सैमसंग त्योहारी सीजन से पहले गैलेक्सी एम स्मार्टफोन के दो और वैरिएंट लॉन्‍च करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैलेक्सी एम10एस जहां बड़े सुपर एमोलेड स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. वहीं, गैलेक्सी एम30 के एक नए वेरिएंट को भी लॉन्‍च किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि इतने बड़े बैटरी के साथ स्मार्टफोन उद्योग में पहली बार प्रतिस्पर्धी कीमत पर कोई डिवाइस लांच किया जा रहा है. गैलेक्सी एम30एस अन्य गैलेक्सी एम सीरीज के डिवाइसेज की तरह ही अमेजन पर उपलब्ध होंगे.

सैमसंग ने भारत में 20 लाख गैलेक्सी एम स्मार्टफोन की बिक्री की है. गैलेक्सी एम30एस में नया एक्सीनोस प्रोसेसर होगा, जोकि गैलेक्सी एम सीरीज में पहली बार लांच किया जा रहा है.