इलेक्‍ट्रॉनिक गुड्स बनाने वाली सैमसंग (Samsung) ने सस्‍ते TV लॉन्‍च किए हैं. कंपनी के मुताबिक शुरुआती कीमत के साथ TV की अपनी नई आकर्षक सीरीज लॉन्च की गई है. TV की इस नई फनबिलिवेबल सीरीज में 32 इंच और 43 इंच के वैरिएंट उतारे गए हैं. इनकी कीमत 12,990 रुपये से शुरू है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस, सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने कहा, "फनबिलिवेबल सीरीज हमारे उपभोक्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करती है. यह विशेष रूप से उनकी अपेक्षाकाओं को पूरा करेगी, जो ऐसे रोमांचक इनोवेशन की तलाश कर रहे हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बना सकते हैं. इस नई लाइन-अप के साथ, हमें विश्वास है कि हम TV के बाजार के अपने नेतृत्व को और मजबूत करेंगे."

नई TV सीरीज सभी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी, जिसमें सैमसंग का आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप भी शामिल है.

खास बात यह है कि इस TV में 'पर्सनल कंप्यूटर मोड' की सुविधा है, जो यूजर को उनके स्मार्ट टीवी को एक पर्सनल कंप्यूटर (PC) में बदलने की सुविधा देता है. इसका उपयोग महज ब्राउजिंग न करते हुए इससे कहीं बेहतर अनुभव के लिए किया जा सकता है.

इसके साथ ही इस टीवी का इस्‍तेमाल करने वाले बच्चे या बड़े अपने स्कूल या दफ्तर से संबंधित काम भी कर सकते हैं. इसमें अपने दस्तावेज (डॉक्युमेंट्स) बनाने के साथ ही प्रेजेंटेशन भी बनाई जा सकती है.

इससे पहले LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपग्रेडेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाओं के साथ TV के 14 नए OLED मॉडल के वैश्विक लॉन्च करने का ऐलान किया था. कंपनी ने प्रीमियम टीवी बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए 2020 टीवी लाइन-अप के वैश्विक लॉन्च की घोषणा की.

LG ने कहा कि उसके सीएक्स सीरीज 4-के ओएलईडी एआई थिनक्यू टीवी इस महीने दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध होंगे. इसके बाद यह टीवी अन्य देशों के बाजार में उपलब्ध होंगे.