कुआलालाम्पुर : सैमसंग ने मिड-प्रीमियम सेगमेंट के स्‍मार्टफोन बाजार में उपस्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार को यहां अपना नया गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन प्रदर्शित किया. यह विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे हैं. इसकी कीमत इसे बाजार में पेश करने से कुछ वक्त पहले ही जारी करने का अनुमान है। भारतीय बाजार में यह नवंबर में आ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी एवं मोबाइल संचार खंड) डीजे कोह ने कहा कि कंपनी गैलेक्सी ए9 के साथ स्मार्टफोन में नई कैमरा प्रौद्योगिकी की पेशकश से उत्साहित है.

उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन इनोवेशन को लेकर दुनिया में अग्रणी होने के नाते हम दृश्य संचार से तेजी से बदलते विश्व में सार्थक इनोवेशन की मांग को समझते हैं.

स्मार्टफोन कैमरा विकास में अपनी विरासत से आगे बढ़ हम अपने पूरे गैलेक्सी पोर्टफोलियो में नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पेश कर रहे हैं। इससे अधिक उपभोक्ता अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठा सकेंगे.