सैमसंग फोल्डेबल प्रौद्योगिकी के लिए दे रहा Apple और Google को प्रस्ताव, डिस्प्ले के नमूने पेश किए
Samsung : सैमसंग चूंकि आईफोन 'एक्सएस' तथा 'एक्सएस मैक्स' के लिए पहले ही सबसे ज्यादा ओएलईडी घटकों की आपूर्ति करता है, लिहाजा सैमसंग एप्पल को फोल्डेबल पैनल्स उपलब्ध कराने के लिए संभावित उम्मीदवार बन सकता है.
प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने दिग्गज कंपनियों Apple और Google के सामने अपने फोल्डेबल डिस्प्ले के नमूने पेश किए हैं. यू कहें कि सैमसंग इन कंपनियों को इस तकनीक का प्रस्ताव दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 'एप्पलइनसाइड' ने दक्षिण कोरियाई के 'ईटी न्यूज' के हवाले से शनिवार को कहा, "नमूने 7.2 इंच के हैं, जो सैमसंग फोल्ड के प्रमुख पैनल से सिर्फ 0.1 इंच छोटे हैं."
सैमसंग चूंकि आईफोन 'एक्सएस' तथा 'एक्सएस मैक्स' के लिए पहले ही सबसे ज्यादा ओएलईडी घटकों की आपूर्ति करता है, लिहाजा सैमसंग एप्पल को फोल्डेबल पैनल्स उपलब्ध कराने के लिए संभावित उम्मीदवार बन सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, "सैमसंग फिलहाल लगभग 24 लाख फोल्डेबल डिस्प्लेज का प्रतिवर्ष उत्पादन करती है, जिसे वह एक करोड़ तक पहुंचाने की उम्मीद कर रही है."
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
एप्पल सालों से फोल्डेबल ओएलईडी से संबंधित एप्लीकेशंस के पेटेंट लेकर इसमें सालों से रुचि दिखा रही है. 'गैलेक्सी फोल्ड' के लॉन्च होते ही एप्पल पर अब इस श्रेणी के उत्पाद को पेश करने का दवाब आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन्स के 2019 में पूर्वनिर्धारित पैनलों को बरकरार रखने की उम्मीद है, हालांकि विशिष्ट विश्लेषकों की राय के अनुसार, एप्पल 2020 तक कोई फोल्डेबल आईफोन नहीं ला पाएगा.
(इनपुट एजेंसी से)