SAMSUNG इस स्मार्टफोन से ला सकती है बाजार में क्रांति, 2019 में होगा लॉन्च
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च 2019 में लॉन्च करने की योजना बनाई है.
फोन की खूबी यह है कि ग्राहक इसको टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे. (फोटो : डीएनए)
फोन की खूबी यह है कि ग्राहक इसको टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे. (फोटो : डीएनए)
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च 2019 में लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही कंपनी 5वीं पीढ़ी (5जी) के नेटवर्क-संचालित गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी. कंपनी का दावा है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन से मोबाइल का बाजार बदल जाएगा. इसकी खूबी यह है कि ग्राहक इस फोन को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस फोन को सैमसंग डेवलपर कांफ्रेंस 2018 में पेश किया गया था. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को फरवरी में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस करेगी.
फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन पर से उठेगा परदा
उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने फरवरी में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन पर से परदा हटाने की योजना बनाई है. इसके साथ मार्च में कंपनी फोल्डेबल गैलेक्सी एफ फोन, गैलेक्सी एस10 का एक और संस्करण लॉन्च करेगी.
TRENDING NOW
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और कंपनी के मोबाइल कारोबार के प्रमुख कोह डोंग-जिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी 2019 की पहली छमाही में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारेगी.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस होगा पेश
उद्योग की जानकारी रखनेवालों का कहना है कि सैमसंग आगामी फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्रदर्शित करेगी, उसके बाद मार्च में इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा.
ऐसे मुड़ जाएगा सैमसंग का फोल्डेबल फोन. (फोटो : डीएनए)
बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन के हालांकि 5जी को सपोर्ट करने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 20 लाख वॉन (1,770 डॉलर) हो सकती है. इस फोन की इतनी ऊंची कीमत होने के कारण इसकी सीमित बिक्री का ही अनुमान लगाया गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ
05:06 PM IST