Samsung Level U2 नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, बैटरी देती है 500 घंटे की स्टैंडबाय लाइफ
सैमसंग (Samsung) ने अपने लेवल U2 नेकबैंड स्टाइल वाले वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं. इस नेकबैंड ईयरफोन की बैटरी लाइफ को लेकर 500 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है.
500 घंटे के बैटरी स्टैंडबाय के साथ Samsung ने वायरलेस हेडफोन लॉन्च किया है. (फोटो- samsung.com)
सैमसंग (Samsung) ने अपने लेवल U2 नेकबैंड स्टाइल वाले वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं. सैमसंग के इस नेकबैंड ईयरफोन की बैटरी लाइफ को लेकर 500 घंटे के स्टैंडबाय का दावा किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस हेडफोन्स बेहद क्लीयर कॉल क्वॉलिटी के साथ बेस्ट-इन क्लास साउंड डिलीवर करते है.
500 घंटे की स्टैंडबाय लाइफ (500 hours of standby life)
नेकबैंड स्टाइल वाले वायरलेस हेडफोन एक बार चार्ज के बाद 500 घंटे की स्टैंडबाय लाइफ देते हैं. वायरलेस हेडफोन्स 18 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 13 घंटे का टॉकटाइम भी देते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
सैमसंग Level U2 वायरलेस हेडफोन्स में यूजर्स BT 5.0, 12mm स्पीकर यूनिट और 2 माइक्रोफोन्स के साथ आप हाई क्वॉलिटी और स्टेबल म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं. इसमें Samsung की स्केलेबल कोडक टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है. इसमें 4 फिजिकल बटन्स दिए गए हैं जिसमें कॉल रिसीव शामिल हैं. इसमें कॉल और म्यूट के बटन भी दिए गए हैं.
स्टाइलिश है हेडफोन्स का डिजाइन (Headphones design is very Stylish)
आपको बता दें कि सैमसंग लेवल यू 2 वायरलेस हेडफोन्स का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और ये पूरे कम्फर्ट के साथ फिट हो जाते हैं. इन वायरलेस हेडफोन्स को IPX2 वाटरप्रूफ रेटिंग मिली है. इनका वजन सिर्फ 41.5 ग्राम है. सैमसंग लेवल यू 2 हेडफोन्स को पिछले साल नवंबर में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया था.
इतनी है कीमत (This is the price)
सैमसंग Level U2 की कीमत भारत में 1,999 रुपये है. इसे ब्लैक और ब्लू कलरवेरियंट में खरीदा जा सकता है. इसे आप फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. सैमसंग के इस नेकबैंड का मुकाबला रियलमी, शाओमी, पीट्रोन जैसी कंपनियों से है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Level U2 की स्पेसिफिकेशन (Samsung Level U2 specification)
Samsung Level U2 में 12mm का ड्राइवर है जिसकी फ्रिक्वेंसी 20,000Hz है. इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. बेहतर कॉलिंग के लिए इसमें दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. इसमें AAC, SBC और Scalable codec का सपोर्ट है. गर्दन के साथ शानदार फिटिंग के लिए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है.
जिस कीमत में Samsung Level U2 को लॉन्च किया गया है उसकी कीमत में इंडियन मार्केट में OPPO ENCO M31 Wireless in-Ear Bluetooth Earphones भी मौजूद है. यह भी एक नेकबैंड है. जिसे आप 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे भी कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:59 PM IST