गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में नया 'गैलेक्सी वॉच' पेश किया, जो तनाव और नींद की निगरानी जैसे जीवनशैली से जुड़े फीचर्स से लैस है. सैमसंग ने नए गैलेक्सी वॉच के दो वेरिएंट पेश किए हैं, इसके 46 मिमी वर्शन की कीमत 29,990 रुपए और 42 मिमी वर्शन की कीमत 24,990 रुपए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वॉच सैमसंग के ट्रेडमार्क सर्कुलर, घुमावदार बेजल यूजर इंटरफेस (यूआई), एनलॉग वॉचफेस और 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' से लैस है, इसमें 'एक्सिनोस 9110 ड्यूअल कोर 1.15 गीगाहट्र्ज' प्रोसेसर है.

सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने बताया, "'गैलेक्सी वॉच' एक बढ़िया फैशन एक्सेसरीज है, जिसका बैटरी बैकअप कमाल का है और एक बार चार्ज करने पर यह कई दिनों तक चलता है. यह अबाधित और निर्बाध अनुभव प्रदान करता है, जो आपके जीवन को बदल कर रख देगा.

" 'गैलेक्सी वॉच' में कॉलिंग, मेलिंग, नोटिफिकेशंस और एक्टिविटीज की सुविधा दी गई है. यह डिवाइस अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और गोल्ड रंगों में मिलेगा.