Samsung का गैलेक्सी टैब S4 हुआ लॉन्च, जानें कीमत, खासियत और पाएं शानदार कैशबेक
सैमसंग ने इस टैब की खरीद पर अच्छा कैशबैक ऑफर भी दिया है. अगर आप टैब एस4 के एचजीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5,000 रुपये का कैशबेक मिलेगा.
सैमसंग ने इस फेस्टिव सीजन में गैलेक्सी टैब एस4 लॉन्च किया है. गैलेक्सी 'एस' टैब सीरीज में अगली पीढ़ी के फीचर बाजार में उतारे हैं. साथ ही बाजार में हो रही बंपर ऑफरों की बरसात को देखते हुए सैमसंग ने भी टैब की खरीद पर अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए हैं. कंपनी ने गैलेक्सी टैब एस4 की बिक्री से दोहरे अंकों में विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
टैब एस4 की खरीद पर कैशबेक ऑफर
सैमसंग ने इस टैब की खरीद पर अच्छा कैशबैक ऑफर भी दिया है. अगर आप टैब एस4 के एचजीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 5,000 रुपये का कैशबेक मिलेगा. और वहीं जियो गैलेक्सी क्लब ऑफर के तहत 2750 का कैशबैक और अगले चार रिचार्ज पर डबल डेटा का फायदा मिलेगा.
कीमत और खासियत
सैमसंग के फ्लैगशिप टैबलेट गैलेक्सी टैब एस4 की कीमत 57,900 रुपये रखी गई है. यह नया टू-इन-वन टैबलेट है, जो सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ आता है. सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ गैलेक्सी टैब एस4 को उनके लिए डिजायन किया गया है, जो टैबलेट में पीसी की कार्यक्षमता चाहते हैं. इसका रिडिजायन किया गया एस पेन वास्तविक हैंडराइटिंग अनुभव प्रदान करता है जो कि ड्रॉइंग बनाने, नोट तैयार करने और संदेश भेजने के लिए उपयुक्त है.
गैलेक्सी टैब एस4 में बेहद पतले बेजल के साथ 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड प्रौद्योगिकी तथा 10:10 स्क्रीन रेशियो का है. इसमें 7,300 एमएएच की बैटरी लगी है. इसमें एकेजी द्वारा ट्यून किए गए चार स्पीकर्स है, जो डॉल्बी एटमॉट प्रौद्योगिकी से लैस हैं. ड्यूअल मोड में यूजर्स इसे एचडीएमआई एडैप्टर के माध्यम से बड़े मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं.
बाजार पर कब्जा
सैमसंग ने इस साल जनवरी से अगस्त की अवधि में भारतीय टैबलेट बाजार में 47 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी (कीमत के बारे में) तथा 48 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (बिक्री के बारे में) हासिल की है. सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने बताया कि कंपनी ने यह बढ़त अपने ग्राहकों के फीडबैक पर अमल करके हासिल की है.
उन्होंने कहा, "जर्मनी की मार्केट रिसर्च फर्म जीएफके के मुताबिक भारतीय टैबलेट बाजार में इस साल अगस्त तक हम मूल्य और बिक्री दोनों संदर्भो में शीर्ष पर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि टैब एस4 के साथ हम बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखेंगे."