दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी, सैमसंग ने मंगलवार को गैलेक्सी ए9 मॉडल भारत में लांच कर दिया. यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें चार पिछले कैमरे हैं. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें चार पिछले कैमरे हैं और कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल टोन, रिफ्लेक्टिव ग्रेडिएंट डिजाइन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैलेक्सी ए9 के छह जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपये और आठ जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपये है. सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष आसिम वारसी ने यहां संवाददाताओं को बताया, "इस साल लांच किया गया हमारा अंतिम मॉडल भारत में आ गया है."

सैमसंग यहां पहले ही तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 लांच कर चुका है. इच्छुक खरीदार गुरुवार को ही इसकी प्री बुकिंग कर सकते हैं. यह सभी माध्यमों पर 28 नवंबर के बाद आना मिलना शुरू होगा.

स्मार्टफोन का प्रमुख आकर्षण खड़े-खड़े लगे चार कैमरे हैं, जिनमें आठ मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 24 मेगापिक्सेल का मुख्य सेंसर, पांच मेगापिक्सेल का एक डेप्थ सेंसर और पीछे 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर है.

स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकग्निशन सपोर्ट और क्विक चार्जिग 2.0 प्रौद्योगिकी वाली 3,800 एमएएच की बैटरी है. गैलेक्सी ए9 में 19:9 के साथ 6.3 इंच की फुल एचडी सामोल्ड डिस्प्ले है. हैंडसेट में क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे और बढ़ाया जा सकता है.

गैलेक्सी ए9 में डिजिटल सहायक बिक्सबाई, सैमसंग पे और सैमसंग हैल्थ फीचर्ड हैं. स्मार्टफोन कैविअर ब्लैक, लैमनेड ब्ल्यू और बबलगम पिंग रंगों में उपलब्ध है तथा इसके पीछे 3डी ग्लास-कव्र्ड दिया गया है.

एजेंसी इनपुट के साथ