स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम है Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज और 5G सपोर्ट के साथ आए हैं. Galaxy A15 5G कंपनी के Galaxy A14 5G का सक्सेसर है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा है. Galaxy A Series के कई स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में पहले से ही बिक्री के लिए अवलेबल है. आइए जानते हैं A सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऐसा क्या है खास.

Samsung Galaxy A15 5G और A25 5G की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy A Series के इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो इस पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. दोनों ही फोन्स में 3 कलर ऑप्शन में अवलेबल हैं. 

Samsung Galaxy A25 5G में क्या है खास?

इस फोन में 6.5 इंच का Super Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है, जो कि OIS सपोर्ट से लैस है. (Galaxy A25 5G Specifications) दूसरा कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में है 13MP का कैमरा. 

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 1290 Octo-Core है. ये 8GB RAM, 256GB स्टोरेज से लैस है. इसमें 5000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

Samsung Galaxy A15 5G में क्या है खास?

Galaxy A15 5G में 6.5 इंच का Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. (Galaxy A15 5G Specifications) फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है, दूसरा कैमरा 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में है 13MP का कैमरा. 

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6100+ है. ये 8GB RAM, 256GB स्टोरेज से लैस है. इसमें 5000mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. ये Android 14 पर बेस्ड One UI 6 पर रन करते हैं. 

दोनों फोन्स की खासियत

दोनों ही स्मार्टफोन्स में Image Eraser जैसे फीचर्स हैं, जिसकी मदद से किसी भी फोटो से किसी को भी रिमूव कर सकते है. ठीक ऐसा फीचर Google ने हाल ही में Google Photos में दिया है, जिसका नाम Magic Editor है. वहीं अब तक कई स्मार्टफोन्स आ गए हैं, जिनमें इनबिल्ट इमेज इरेजर है.