Samsung Monitors Price, Features and Offer: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपने 2024 की नई लाइनअप पेश की है, इनमें ओडिसी OLED गेमिंग मॉनिटर, स्मार्ट मॉनिटर्स और व्यूफिनिटी मॉनिटर्स शामिल हैं. ये मॉनिटर्स मॉर्डन एक्सपीरियंस और AI क्षमताओं के साथ उपभोक्ताओं के लिए नई संभावनाओं को अनलॉक करेंगे. 27 इंच का ओडिसी OLED G6 मॉनिटर 2560 x 1440 रिजोल्यूशन के साथ आता है. इसका 360Hz रिफ्रेश रेट और 0.03ms GtG रिस्पॉन्स टाइम गेमर्स को फास्ट-मूविंग गेमप्ले के साथ बनाए रखता है. इसमें सैमसंग OLED Safeguard+ तकनीक शामिल है जो मॉनिटर को बर्न-इन से बचाती है.

Samsung Monitor M8 Features: AI प्रोसेसिंग के साथ क्रिस्टल क्लियर वीडियो और ऑडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्ट मॉनिटर M8 में 32 इंच का 4K UHD डिस्प्ले है, जो AI द्वारा पावर्ड नए फीचर्स के साथ आता है. इसमें NQM AI प्रोसेसर शामिल है जो लोअर रिजोल्यूशन कंटेंट को लगभग 4K में अपस्केल करता है. साथ ही, Active Voice Amplifier Pro बैकग्राउंड नॉइज का विश्लेषण कर यूजर के कंटेंट में डायलॉग्स को ऑप्टिमाइज करता है. वहीं, व्यूफिनिटी मॉनिटर्स का नया लाइनअप क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए अनुकूल है. 

Samsung Smart Monitors Price: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के ये सभी मॉनिटर्स 5 जून 2024 से सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध होंगे. उपभोक्ता इन मॉनिटर्स को सैमसंग की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप,अमेजन, फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

* ओडिसी OLED G6 (ब्लैक) की कीमत INR 92,399 से शुरू होगी.

* स्मार्ट मॉनिटर सीरीज की कीमत INR 15,399 से शुरू होगी.

* व्यूफिनिटी मॉनिटर्स की कीमत INR 21,449 से शुरू होगी.

Samsung Smart Monitors Offers: OLED G6 और स्मार्ट मॉनिटर सीरीज पर मिलेंगे ये ऑफर्स

सैमसंग ई-स्टोर से 5 जून से 11 जून के बीच ओडिसी OLED G6 और स्मार्ट मॉनिटर सीरीज खरीदने पर नो-कॉस्ट EMI और 2,750 रुपए तक का इंस्टेंट कार्ड डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्ट मॉनिटर M8 की खरीद पर एक सैमसंग साउंड बार और OLED G6 की खरीद पर एक  सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो भी मिलेगा. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन मॉडलों पर INR 11,100 तक की छूट उपलब्ध है.