Samsung के Z Flip 5, Z Fold 5 को खरीदने का शानदार मौका, First Sale में मिल रहे हैं ये धांसू Offers- Crack करें Deal
Samsung Galaxy Z Fold5 Z Flip5 sale: ये मेड इन इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं. Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 को आप ₹8,000 की छूट के साथ खरीद सकते हैं. जानिए ऑफर्स.
Samsung Galaxy Z Fold5 Z Flip5 Sale: Samsung ने हाल ही में Unpacked Event 2023 के दौरान इंडियन मार्केट में Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 लॉन्च किए हैं. इन मचअवेटेड फोन का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. आखिरकार इसकी आज से यानी 18 अगस्त से सेल शुरू हो गई है. ये मेड इन इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Galaxy Z Flip 5 काफी हेंडी फोन है, जिसे पॉकेट में Easily फोल्ड करके रखा जा सकता है. साथ ही इसकी Flex Window मल्टीपल ऐप्स और फीचर्स को एक्सेस कर सकती है. वहीं Galaxy Z Fold5, जो कि अल्टीमेट लार्ज स्क्रीन पावरहाउस प्रोडक्टिविटी देता है. ये पूरी टैबलेट, लैपटॉप वाली फील देता है. बता दें, पहली सेल के दौरान कंपनी कस्टमर्स को हजारों रुपए के डिस्काउंट में फोन को खरीदने का मौका दे रही है.
क्या है इन स्मार्टफोन्स की कीमत?
Samsung Galaxy Z Fold 5 के बेस वेरिएंट 12GB RAM, 256GB की कीमत 1,54,999 रुपए है. वहीं 12GB RAM, 512GB की कीमत 1,64,999 रुपए है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट 12GB RAM, 1TB स्टोरेज की कीमत 1,84,999 रुपए है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM, 256GB की कीमत 99,999 रुपए है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM, 512 स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपए है.
पहली सेल में मिल रहे हैं ये ऑफर्स
अगर आप इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीदेंगे तो उन पर 8,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट से फोन को खरीदने पर 5,000 रुपए का एडिशन डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.7 इंच का Full HD+ Amoled डिस्प्ले है. 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले है. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो सेल्फी के लिए इसमें 10MP का कैमरा दिया हुआ है. वहीं 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. Android 13 पर बेस्ड ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर और 3700mAh बैटरी से लैस है.
Samsung Galaxy Z Fold 5 स्पेसिफिकेशन
इसमें 7.6 इंच का Full HD+ QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है. हैंडसेट 6.2 इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले से लैस है. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो सेल्फी के लिए इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 4400mAh बैटरी से लैस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें