स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को कहा कि वह मुड़़ने वाले फोन ‘गैलेक्सी जेड फ्लिप’ (Galaxy Z Flip) को फरवरी अंत तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने Galaxy Z Flip को अमेरिकी बाजार में पेश किया है. भारत में इस तरह के प्रीमियम फोन Galaxy Z Flip का कुल बाजार 30 लाख इकाई होने का अनुमान है. Galaxy Z Flip फोन 21 फरवरी से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा खुदरा दुकानों पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और 26 फरवरी से ग्राहकों को इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी. 

इससे पहले कंपनी ने इसी तरह का एक और फोन Galaxy fold अक्टूबर में 1.65 लाख रुपये में भारतीय बाजार में उतारा था. सैमसंग के भारतीय कारोबार के मोबाइल कारोबार निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा कि सबसे पतली स्क्रीन (Ultra Thin Glass display) और Hideaway हिंज (जोड़ने वाला कब्जा) के साथ गैलेक्स जेड फ्लिप तकनीकी अपग्रेडेशन में एक कीर्तिमान है. 

यह ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन के सारे फायदे देता है, साथ ही उन्हें हथेली में समाने लायक एक कॉम्पैक्ट और आकर्षक फोन Galaxy Z Flip की सुविधा भी देता है. Galaxy Z Flip में 6.7 इंच की मुख्य स्क्रीन है. मुड़ने पर यह स्क्रीन दो अलग-अलग हिस्सों में काम करने लगती है.

Galaxy Z Flip को मोड़कर बंद करने के बाद ऊपर की तरफ इसमें अलग से 1.1 इंच की एक स्क्रीन है, जिसका उपयोग नोटिफिकेशन इत्यादि के लिए होता है. इस फोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का दोहरा कैमरा सेटअप है. 

सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का है. यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी की मेमोरी के साथ आता है. इसमें E-SIM और 3300 MAH की बैटरी है.