Samsung Galaxy Unpacked Event Highlights: गैलेक्सी Z Flip 4, Fold 4 स्मार्टफोन, Buds 2 Pro समेत ये डिवाइस हुई पेश, जानिए सभी खूबियां
Samsung Galaxy Unpacked Event highlights: सैमसंग का मोस्ट अवेटेड और दमदार फीचर्स से लैस Samsung Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) लॉन्च हो गया है.
Samsung Galaxy Unpacked Event today: सैमसंग ने आज अपने मेगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग का मोस्ट अवेटेड और दमदार फीचर्स से लैस Samsung Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdrgaon 8+ Gen 1 4nm प्रोसेसर के साथ आते हैं. फोन देखने में पिछले साल आए Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की तरह ही हैं. आइए जानते हैं नए फोल्डेबल फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Samsung Galaxy Flip 4 Display
Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है. (#samsungoperahouse) इस फोल्डेबल फोन का डिस्प्ले 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 1.9 इंच का Super AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 250 x 512 पिक्सल है. साथ ही इससे आप बिना फोन ओपन किए ही फोटो क्लिक कर सकते हैं.
Samsung Galaxy Flip 4 Camera
Galaxy Z Flip 4 के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं. फोन के प्राइमरी कैमरे में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा. वहीं, दूसरा कैमरा भी 12MP का है, जो एक वाइड एंगल, ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस सेंसर है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy Flip 4 Color Options
इसे Bora Purple, Graphite, Pink Gold, Blue कलर में लॉन्च किया गया है. इसके साथ फ्रंट और बैक में Yellow, White, Navy, Khaki और Red कलर का कॉम्बिनेशन मिलेगा. इसके फ्रेम सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड कलर के मिलेंगे.
Samsung Galaxy Flip 4 Storage Option
Galaxy Z Flip 4 को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 8GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है. यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 4nm प्रोसेसर से लैस है.
Samsung Galaxy Flip 4 Battery
गैलेक्सी Z Flip 4 में 3,700mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ रिवर्स वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है. यह 25W USB Type C चार्जर को सपोर्ट करता है. हालांकि, कंपनी ने इसके साथ चार्जर नहीं दिया है. यह फोल्डेबल फोन IPX8 वाटर औऱ डस्ट प्रूफ है. इसमें 56 मिनट ऑडियो प्लेबैक दिया गया है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Camera
Galaxy Z Fold 4 के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. यह फोन 30x Space Zoom और 3x Optical Zoom को सपोर्ट करता है. इसमें 10MP का कवर और 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Display
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinit Flex डिस्प्ले मिलता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 6.2 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मिलता है, जो Dynamic AMOLED 2X फीचर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन मिलता है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Color Options
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 4 को ग्रे ग्रीन, फैंटम ब्लैक, बिगी और बरगंडी कलर में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Storage Option
Galaxy Z Fold 4 को 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Battery
गैलेक्सी Z Flip 4 में 4,400mAh की बैटरी मिलती है. इसमें भी 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है. फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IPX8 वाटर और डस्ट प्रूफ है.