Samsung Galaxy Unpacked 2024 इवेंट की डेट नजदीक आ गई है. इस इवेंट को 10 जुलाई, 2024 को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. ये सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है, जिस दौरान Galaxy AI को लेकर कई अनाउंसमेंट्स होने वाली हैं. साथ ही Galaxy Z Series से पर्दा उठेगा. इनमें Z Fold 6 और Z Flip 6 शामिल है. कंपनी ने Pre-Reserved की डीटेल्स भी शेयर कर दी है. जिन ग्राहकों को Z Series खरीदने में दिलचस्पी है, वो इन्हें प्री-रिजर्व्ड कर सकते हैं. जानिए कौन-कौन से मिलेंगे बेनेफिट्स. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung ने Pre Reserve का भी ऑफर लिस्टेड किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को 7 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा. यह फायदा खरीदने के दौरान मिलेगा. नीचे देखिए Pre-Reserve करने की टिप्स.

Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

  • यूजर्स को "Pre-reserve now" पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद 1999 रुपये की पेमेंट करनी होगी, जो एक रिफंडेबल अमाउंट है.
  • कंपनी ने Pre-reserve के बेनेफिट्स के बारे में जानकारी भी दी है.
  • जैसे कि साल की शुरुआत में कंपनी S24 Series में AI फीचर्स को ऐड किया है. ठीक उसी तरह लगता है कि Samsung के फोल्डेबल फोन्स में एडवांस AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Z Flip 6 और Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन के लीक्स. 

    Samsung Galaxy Z Fold 6 के संभावित स्पेसिफिकेशंस 

    • Cover Display: 6.3-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट.
    • Internal Display: 7.6-इंच बेंडेबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट.
    • Frame Design: नया डिजाइन और मटेरियल, जो कि Titanium डिजाइन के साथ आ सकता है. 
    • Processor: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 system-on-chip (SoC).
    • RAM: 12GB
    • Storage: 1TB

    Samsung Galaxy Z Flip 6 के संभावित स्पेसिफिकेशंस 

    • Flat Frame डिज़ाइन: Fold की तरह फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन.
    • रियर कैमरा: रियर कैमरों के चारों ओर कलर को ऑर्डिनेटेड मेटालिक रिंग्स.
    • बैटरी: वर्तमान मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी क्षमता, हालांकि बैटरी में वृद्धि मामूली होगी.

    इसके अलावा कंपनी इवेंट में वियरेबल डिवाइस जैसे कि Galaxy Watch 7, Galaxy Ring लॉन्च कर सकती है. साथ ही Galaxy Buds 3 सीरीज से पर्दा उठ सकता है.