Samsung Galaxy unpacked 2023: सैमसंग ने साल की शुरुआत में अपना पहला Galaxy unpacked इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च की थी. आज यानि 26 जुलाई को साल का दूसरा Unpacked इवेंट है. इका इंतजार लगभग हर यूजर को रहता है. क्योंकि इस मचअवेटेड इवेंट में कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है. इस इवेंट में कंपनी मचअवेटेड Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी अपनी एंड्रॉइड स्मार्टवॉच सेगमेंट में Galaxy Watch 6 सीरीज पेश करेगी.  आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें Samsung Galaxy Unpacked इवेंट LIVE. 

कब-कहां देखें LIVE Streaming? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट को बस कुछ ही देर में आयोजित किया जाएगा. इसे दक्षिण कोरिया सियोल में आयोजित किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे होगी. दुनियाभर में मौजूद सैमसंग फैन्स के लिए इस इवेंट को ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. आप सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस इवेंट को लाइव देख सकेंगे. (How to Watch Samsung Galaxy Unpacked 2023 Event: Livestream?) इसके अलावा, आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी यहां इवेंट को लाइव देख सकेंगे.

Pre Reserve कराएं और पाएं 5,000 की छूट

अगर आप इन प्रोडक्ट्स को Pre-Reserve कराते हैं, तो आप इस पर 5,000 तक की छूट पा सकते हैं. ये ऑफर 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक वैलिड होगा. इस पर आपको Exclusive Launch Benefits, Special Colors और Early Delivery मिलेगी. 

Event से क्या है उम्मीदें?

जैसा की हमने पहले भी बताया था. कंपनी इस लॉन्च में कई सारी नई डिवाइस लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने पहले ही रिवील कर दिया है कि वो Next-Gen Fold और Flip लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी इवेंट में नई स्मार्टवॉच और टैबलेच लॉन्च करेगी. 

Samsung Galaxy Z Fold 5

हालांकि Samsung ने अभी तक इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6-inch AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले, 6.2-inch सैकेंडरी डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों ही स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 50MP + 12MP + 10MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसका मैन कैमरा 108MP और फ्रंट कैमरा 12MP के साथ आ सकता है. साथ ही ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 12GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 4,400mAh battery मिल सकती है, जो 45W fast charging को support करेगी. खास बात ये कि ये S-Pen stylus के साथ आ सकता है. 

Samsung Galaxy Z Flip 5

वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy Z Flip 5 को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.7-inch प्राइमरी डिस्प्ले, 3.4-inch सैकेंडरी डिस्प्ले. ये दोनों स्क्रीन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 12MP + 12MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसका फ्रंट 10MP का हो सकता है. साथ ही ये Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट, 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 3,700mAh battery मिल सकती है, जो 25W fast charging को support करेगी.

Samsung Galaxy Watch 6 Series

Foldables डिवाइस की तरह Samsung Galaxy Watch 6 की ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 2 साइज वेरिएंट्स 40mm chassis और 1.3-inch circular AMOLED डिस्प्ले, और 44mm chassis और 1.47-inch AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में Exynos W930 processor के साथ 2GB RAM, 16GB तक को स्टोरेज मिल सकता है. 

Samsung Galaxy Tab S9 series

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को 4 वेरिएंट्स Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 2 chipset, 12GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. ये 11,200mAh बैटरी, 13MP + 8MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इससे ज्यादा जानकारी पाने के लिए कल के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा.