Apple और Samsung दोनों अपने Flagship स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारने जा रहे हैं. (Upcoming Flagship Smartphones) Apple जहां iPhone 16 Series मार्केट में उतारने जा रही है तो वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra. आईफोन सीरीज और एस सीरीज मार्केट की सबसे तगड़ी चर्चित सीरीज में से एक हैं. iPhone 16 की तो लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है, लेकिन Samsung के गैलेक्सी एस25 अल्ट्री की नहीं. 

हलका और पतला होगा Samsung Galaxy S25 Ultra

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक्स की बात करें तो ये काफी हलका और पतला फोन हो सकता है. टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी दी है. टिप्सटर की मानें, तो Samsung Galaxy S25 Ultra फोन आने वाले फ्लैगशिप फोन में सबसे पतला व हल्का होगा. 

iPhone 15 Pro मॉडल्स में और Samsung Galaxy S24 टॉप मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम बॉडी जोड़ी थी (Titanium Body) इसकी वजह से फोन काफी ज्यादा भारी हो गए थे. लेकिन इस बार सैमसंग अपनी अपकमिंग S25 Series के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है. हो सकता है कंपनी उसकी बॉडी बदल दे.  

Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक फीचर्स

  • कैमरा- क्वाड रियर कैमरा सेटअप- 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और चौथे कैमरे से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई है.
  • प्रोसेसर- Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर, A18 चिपसेट
  • Configuration- 12GB RAM, 256GB Storage, 16GB RAM, 512GB Storage, 16GB RAM 1TB Storage 
  • AI फीचर्स
  • बैटरी- 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से होगा लैस

Samsung ने फिलहाल S25 Ultra को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन लीक्स में पता लगा है कि सैमसंग अपकमिंग सीरीज को Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है. लेकिन टॉप मॉडल में कंपनी Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर जोड़ सकती है. Galaxy S25 5G सीरीज के लॉन्च होने की संभावना साल के अंत तक की है.