Samsung Galaxy S24 Series launch: Samsung ने आज फाइनली मचअवेटेड Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में S24 Series के 3 मॉडल्स उतारे हैं. Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra. तीनों ही मॉडल्स में कंपनी ने बेजोड़ Artficial Intelligence फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जाएगा. साथ ही Samsung Galaxy S24 सीरीज में 7 साल का सिक्योरिटी अपडटे मिलेगा. आइए जानते हैं किन फीचर्स से लैस है सीरीज. 

Call Assist

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy S24 Series में यूजर्स को Call Assist का ऑप्शन मिलेगा. यानी अगर आपको कोई International Call कर रहा और वो इंग्लिश-हिंदी में नहीं French, Germany या किसी भी भाषा में बात कर रहा है तो Call Assist आपको वो आपकी भाषा में ट्रांसलेट करके देगा. 

Galaxy S23 Series के Call Assist में 13 भाषाओं तक का सपोर्ट है. यानी आप 13 भाषाओं को अपनी भाषा में समझ पाएंगे. 

Chat Assist

S24 Series में चैट असिस्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स कम्फर्टेबली किसी भी भाषा में किसी से भी बात कर सकते हैं. यानी अगर आपको सिर्फ इंग्लिश आती है और आपको सामने वाले को Spanish में रिप्लाई करना है तो वो आपकी भाषा को स्पैनिश में कन्वर्ट करके भेज देगा. 

वॉयस मैसेज में मिलेगा Sweet Summary का ऑप्शन

Voice Recording करते वक्त अब यूजर्स को उसकी ट्रांस्क्रिप्ट भी नजर आएगी. यानी आप जो बोल रहे होंगे, उसे पढ़ भी पाएंगे.

Note Assist

चाहें डॉक्टर की लिखी राइटिंग हो या फिर बच्चें. मान लीजिए आपकी राइटिंग भी 2 स्टार है. इस हैंड राइटिंग को Samsung Notes सही ढ़ंग से लिखकर पढ़ने लायक बना देगा. यानी Organize कर देगा. 

Samsung ने Google के साथ की पार्टनरशिप

 कंपनी ने अनाउंस कर बताया कि उसने Galaxy S24 Series के AI Features को बेहतर बनाने के लिए Google से हाथ मिलाया है.

Google Circle to Search 

Samsung S24 Series में गूगल का हूबहू फीचर Google Lens मिलेगा. इस फीचर का नाम है Circle to Search. अब तक आप इसे केवल Google में ही यूज कर पाते थे. लेकिन अब आप Generative AI की मदद से किसी भी पोस्ट में मौजूद चीज का पता लगा सकते हैं. साथ ही Circle to Search फीचर की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट या इमेज को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको Screenshot लेने की जरूरत नहीं होगी.

Example: Hand Bag, Boots, Dress

इंस्टाग्राम में कर सकेंगे Super HDR फोटोज अपलोड

Galaxy AI की मदद से S24 Series की कैमरा क्वालिटी बेहतर हो गई है. सैमसंग ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो इंस्टाग्राम में भी HDR फोटोज अपलोड करने का मौका देगा. वहीं आप Motion, Effects के साथ वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं गैलरी में शामिल फोटोज में आपको Erase Shadows, Erase Reflections जैसे ऑप्शंस मिलेंगे.

Samsung Galaxy S24 Series कैमरा फीचर्स

वीडियो में मिलेगा Slow-Mo Option

Samsung Galaxy S24 series अब यूजर्स को Galaxy AI का उपयोग करके Slow Motion में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करेगा.

Samsung Galaxy S24 Series बैटरी

Samsung Galaxy S24- 4000 mAh 

Samsung Galaxy S24 Plus- 4,900 mAh 

Samsung Galaxy S24 Ultra- 5,000 mAh

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत

Samsung Galaxy S24- $799

Samsung Galaxy S24 Plus- $999

Samsung Galaxy S24 Ultra- $1,299