Galaxy Unpacked Event 2024: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग Samsung के Galaxy Unpacked 2024 इवेंट का अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस इवेंट को आज यानी 17 जनवरी की रात ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. देश-दुनिया में सैमसंग के अपकमिंग प्रोडक्ट का बेसब्री से इंतजार होता है. कंपनी इस इवेंट के दौरान अपनी डिवाइसेस से लेकर कई अपडेट्स जारी करती है. बता दें, कंपनी इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) लॉन्च करेगी, जो AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. सैमसंग की हर साल फ्लैगशिप S Series हमेशा से पॉपुलर और कैपेबल स्मार्टफोन लाइंस रही है. लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत, लीक फीचर्स सामने आए हैं. आइए जानते हैं किन AI फीचर्स से एडवांस होगी ये सीरीज. 

Samsung Galaxy S24 सीरीज प्री-बुकिंग पर मिलेंगे बेनेफिट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung ने हाल ही Galaxy AI अनाउंस किया है. कंपनी ने बताया कि ये सभी गैलेक्सी डिवाइसेस AI एक्सपीरियंस से लैस होगी. सैमसंग ने बताया कि Galaxy AI में कम्यूनिकेशन, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी देखने को मिल सकती है. साल 2024 की शुरुआत होते ही कंपनी ने Galaxy S सीरीज के अपकमिंग S24 Series की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी थी. (Samsung Galaxy S24 Series Pre-Booking Benefits) इस सीरीज में 3 मॉडल्स शामिल होंगे- Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिन ग्राहकों को ये स्मार्टफोन सीरीज खरीदनी है, वो पहले से उन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें फोन को खरीदने पर 5,000 तक की छूट मिलेगी. 

Samsung Galaxy S24 Series की लीक कीमत

कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस24 सीरीज (8GB RAM, 128GB Storage) 82,000 के आस-पास लॉन्च हो सकती है. (Samsung Galaxy S24 Series Price in India) वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हो सकती है 88,000. ये कीमत Samsung Galaxy S24 बेस मॉडल्स की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Austria में रहने वाले यूजर्स को फ्री में स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा. ये उस पर निर्भर करेगा, जब आप 128GB स्टोरेज मॉडल सेलेक्ट करेंगे तो आपको 256GB वेरिएंट मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ 1TB स्टोरेज वेरिएंट लिमिटेड 2,000 क्लाइंट्स को ही मिलेगा. फिलहाल सैमसंग की तरफ से फोन से जुड़ी कोई भी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आई है. 

Samsung Galaxy S23 Vs Galaxy S24 सीरीज डिजाइन

नई सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इस बार साइड्स एक दम स्लिम रखी गई हैं. पहले S23 Series में जो कर्व मिलता था वो अब S24 से गायब कर दी गई है. Volumene Rocker और Power Button हूबहूं वैसे ही दिए गए हैं. (Samsung Galaxy S24 Series Design) वहीं टॉप पर दो होल्स दिए गए है, जो कि S23 में सिंगल था. बॉटम में सिम ट्रे, माइक्रोफोन, Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रील्स मिलते हैं. 

Samsung Galaxy S24 सीरीज डिस्प्ले

इसके अलावा अल्ट्रा में भी सेम डिजाइन देखने को मिलती है. फर्क ज्यादा नहीं है. लेकिन इन फोन्स की डिस्प्ले इस बार एकदम फ्लेट रखी गई है. डिस्प्ले की बात करें तो अल्ट्रा में मिलती है 6.8 इंच की Quad HD+ और 2600nits ब्राइटनेस. (Samsung Galaxy S24 Series Display) वहीं बेस मॉडल में होगी Full HD+. दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है. 

Samsung Galaxy S24 Series कैमरा

बेस मॉडल के कैमरा फीचर्स की बात करें तो पहला कैमरा 12MP (अल्ट्रावाइड) का है, सैकेंड 50MP (मेन कैमरा) और तीसरा 10MP (3X Optical Zoom) है. सेल्फी कैमरा है 12MP. (Samsung Galaxy S24 Series Camera) वहीं अल्ट्रा वेरिएंट के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसका पहला कैमरा 12MP (अल्ट्रावाइड) का है, सैकेंड 200MP (मेन कैमरा) और जूम के लिए मिलते हैं दो अलग-अलग कैमरा 10MP (3X Optical Zoom) और 50MP (5X Periscope Zoom) है. सेल्फी कैमरा है 12MP. 

Samsung Galaxy S24 Series में कैसा मिलेगा प्रोसेसर

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3. (Samsung Galaxy S24 Series Processor) वहीं Galaxy S23 Plus में Snapdragon 8 Gen 3 और S23 बेस मॉडल में मिलेगा Exynos2400.