Samsung Galaxy M55 5G Review: सैमसंग की पॉपुलर सीरीज Galaxy M. एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा इस वजह से क्योंकि, इस सेगमेंट में फिर से सैमसंग ने बादशाहत बरकरार रखने के लिए नए 5G स्मार्टफोन उतारे हैं. आज हम रिव्यू में बताएंगे तो कैसा है सैमसंग का गैलेक्सी M55 5G. क्या है इसकी अच्छी बात और किन मामलों में पड़ता है फीका. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले फटाफट जानते हैं फोन की कुछ खास बातें. फोन में बैटरी 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, स्टोरेज 12GB RAM और सुपर AMOLED Plus डिस्प्ले है. मिड-रेंज Snapdragon प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन में 50MP के तीन रियर कैमरे और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. पिछले काफी वक्त हमने इस फोन के साथ गुजारा. आपको बताएंगे कैसा रहा एक्सपीरियंस.

Samsung Galaxy M55 5G Review: फैंसी है Display

स्मार्टफोन का ज़माना है तो स्मार्ट बनना तो बनता है. ज्यादातर कंपनियां अपने लुक और ओवरऑल डिजाइन पर काम करती हैं. लेकिन, सैमसंग की यही खासियत है. डिजाइन ऑलमोस्ट सेम रहता है, लेकिन डिस्प्ले के साथ लगातार चेंजेज नजर आते हैं. इसका डिस्प्ले भी काफी फैंसी है. बैक कवर प्लास्टिक का है, जिसे मैट फिनिश का टच दिया गया है. इसका फायदा ये है कि फिंगरप्रिंट नजर नहीं आते. कर्व्ड किनारे होने से पकड़ मजबूत रहती है. 

M सीरीज में S वाला फील

कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज S वाला फील इसमें डालने की कोशिश की है. बैक में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में 3 कैमरा रिंग दिए हैं. इन रिंग्स को किसी कैमरा आइलैंड से कवर नहीं किया गया है. ये बिल्कुल वैसा नजर आता है, जैसा S24 में कैमरा डिजाइन दिया गया था.

- वजन 180 ग्राम है. 

- फिंगरप्रिंट सेंसर है. 

- चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट है. 

- स्पीकर ग्रिल है. 

- स्टीरियो स्पीकर हैं, जो लाउड वॉयस का मजा दे सकते हैं. 

- Full HD+ resolution के साथ 6.7 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन

- 120Hz refresh rate. 

Galaxy M55 5G: फोटू कैसी खींचेगा?

पहले ही बता दें, फोटो के लिए गैलेक्सी फीचर्स हमेशा से ही अच्छे रहते हैं. Galaxy M55 5G में 3 रियर कैमरे और फ्रंट सेल्फी कैमरा है. रियर में 50MP के साथ इमेज स्टेबलाइजर (OIS) फीचर है. बाकी दो कैमरे 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है.

- 50MP का फ्रंट कैमरा से फोटो क्लिक करने के लिए अच्छी रोशनी चाहिए. क्वालिटी में रंग थोड़े आर्टिफिशियल लगते हैं. 

- 8MP वाले कैमरा का फोकस क्लियर है. ये बिल्कुल सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है. 

- 2MP मैक्रो कैमरा फोकस्ड फोटो लेने के लिए फिट है. 

- पोट्रेट मोड काफी बढ़िया लगा. ब्लर इफेक्ट भी नैचुरल लुक देता है.

Galaxy M55 5G Review: अच्छा परफॉर्म करेगा

Galaxy M55 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है, जो मिड-रेंज के लिए काफी दमदार है. फोन में 3 रैम और स्टोरेज ऑप्शन हैं- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज. 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी है. लेकिन माइक्रोSD कार्ड सिम कार्ड स्लॉट की जगह ही लग सकता है.

Galaxy M55 5G: कैसा काम किया?

दिनभर इस्तेमाल किया. फोन की परफॉर्मेंस अच्छी रही. हालांकि, दूसरे फोन के मुकाबले थोड़ा स्लो है. लेकिन काम चल जाएगा. भले ही ये गेमिंग फोन नहीं है, लेकिन गेम खेलने के लिए बढ़िया है. गूगल प्ले स्टोर से मिलने वाले लाइट गेम्स तो काफी बेहतर परफॉर्म करते हैं. PUBG जैसे हैवी गेम के लिए ग्राफिक्स थोड़े कमजोर नजर आते हैं. हैवी गेम खेलेंगे तो फोन थोड़ा हीट करेगा.

Galaxy M55 5G Review: चार्जिंग स्लो, पर नहीं होती Battery Low

M55 में 5000mAh की बैटरी है. फुल चार्ज के बाद स्टैंड बाय मोड पर बैटरी 12-13 घंटे तक चल सकती है. हालांकि, इस सेगमेंट के दूसरे फोन 14-15 घंटे का भी स्टैंड बाय देते हैं. गेमिंग, वीडियो, ऑडियो पर बैटरी अच्छा परफॉर्म करती नजर आई. अगर आप दिन में सभी ऐप्स का अच्छा इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग के बाद वीडियो भी देखते हैं तो पूरा दिन आराम से निकाल सकते हैं. 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, लेकिन चार्जिंग थोड़ा स्लो है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बावजूद फुल चार्ज होने में फोन करीब सवा घंटे का वक्त ले सकता है. चार्जिंग के लिए एडैप्टर अलग से लेना होगा, ये एक और ड्रॉबैक दिखा. 

Galaxy M55 5G Review: हमने क्या पाया?

मिड रेंज सेगमेंट में फोन की कॉस्ट थोड़ी ज्यादा लगती है. M55 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है. वहीं, 12GB रैम वाले वेरिएंट 32,999 रुपए का मिलेगा. अगर कीमत को छोड़ दें तो बाकी काम और क्वालिटी के लिहाज से Samsung Galaxy M55 5G एक अच्छा हो सकता है. बैटरी ठीक-ठाक है. डिस्प्ले शानदार है. सॉफ्टवेयर अपडेट्स अच्छे हैं. 3 से 5 साल तक की ड्यूरेबिलिटी नजर आती है. मतलब 27 से 33 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं तो फोन आपको निराश नहीं करेगा.