Samsung Galaxy M33 5G India Launch: सैमसंग अपना नया और एम सीरीज का स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है. कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंट कर दी है. इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M33 5G है, जिसे भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा अमेजन पर मौजूद डिवाइस की माइक्रोसाइट के जरिए हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung का Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में एक 5nm octa-core प्रोसेसर मौजूद होगा. इस डिवाइस में यूजर्स को 6,000mAh बैटरी मिलेगी, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा. फोन में 120Hz LCD स्क्रीन भी मिलेगी. आइए जानते हैं सैमसंग के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Samsung Galaxy M33 5G कब होगा भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy M33 5G का डेडिकेटेड पेज अमेजन पर कुछ दिन पहले लाइव हुआ था. कंपनी ने यहां पर अपनी डिवाइस की इंडिया लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. माइक्रोसाइट के मुताबिक, Samsung Galaxy M33 5G को भारत में 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. अमेजन पेज पर ‘Notify Me’ बटन भी मौजूद है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन के लॉन्च के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं. यह पेज फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी देता है.

इसके मुताबिक, Samsung Galaxy M33 5G में 5nm octa-core प्रोसेसर मौजूद होगा. यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में मिलेगा. डिवाइस में 6,000mAh बैटरी होगी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स

कुछ वक्त पहले एक टिप्सटर ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए थे, जो कंपनी द्वारा रिवील किए गए फीचर्स से मेल खाते हैं. लीक के मुताबिक, सैमसंग का यह डिवाइस Android 12 पर बने हुए One UI 4.1 पर काम करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M33 5G में एक 6.6-इंच का Full HD+ (1,080×2,408 pixels) LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. डिवाइस की बैक पर चार कमेर सेंसर्स होंगे, जिनमें से एक 50MP का प्राइमरी लेंस होगा.

डिवाइस की बैक पर एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस, एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी होगा. फोन में सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. लीक के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.