Samsung Galaxy M32 5G की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा- जानें क्या होगा खास
Samsung Galaxy M32 5G: सैमसंग के Monster 5G स्मार्टफोन की कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. इस कंपनी की तरफ 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और पहली सेल 2 सितंबर से शुरू होगी.
Samsung Galaxy M32 5G: Samsung ने हाल ही में अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है. ऐसे में कंपनी सितंबर में अपने Galaxy M52 5G और गैलेक्सी F42 5G को देश में लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च होने से पहले ही कंपनी के Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशंस का खुसाला हुआ है. कंपनी के इस शानदार स्मार्टफोन के टॉप फीचर्स का खुलासा Amazon India पर पहले ही हो चुका है. कंपनी के इस लेटेस्ट मिड-रेंजर गैलेक्सी M32 5जी को देश में 25 अगस्त को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. डिवाइस को दो स्पेसल वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है. जानकारी के अनुसार गैलेक्सी M32 स्मार्टफोन की पहली सेल 2 सितंबर से शुरू हो सकती है.
Galaxy M32 5G होगा सबसे पॉवरफुल
गैलेक्सी M32 5G, गैलेक्सी एम42 5जी के बाद सैमसंग का दूसरा एम सीरीज 5जी स्मार्टफोन है, आने वाली 5जी सीरीज के लिए यूजर्स को फ्यूचर के लिए तैयार करने के लिए 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा. (Samsung Galaxy M32 5G Price In India (लीक) मतलब यह सैमसंग का सबसे पावरफुल मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Galaxy M32 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch का TFT डिस्प्ले मिलेगा, जो 720 x 1600 pixels के HD+ रेजलूशन के साथ आएगा. फोन को दो साल का मुफ्त ओएस अपग्रेड भी मिलेगा. साथ ही Mediatek Dimensity 720 चिपसेट लगा होगा, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
Galaxy M32 5G अमेजन पर होगा सेल के लिए उपलब्ध
इसमें 48एमपी क्वाड कैमरा सेटअप और 13एमपी सेल्फी कैमरा स्पोर्ट में आने की उम्मीद है. गैलेक्सी एम32 5जी भी सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ आएगा, जो इसे मिड-सेगमेंट में सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन में से एक बनाता है. गैलेक्सी एम32 5जी की बिक्री सैमसंग डॉट कोम ,एमाजॉन डॉट इन और प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी.