Samsung के नए Monster में हैं ये खूबियां, इतनी कीमत में मिल रहे हैं चौंकाने वाले फीचर्स
Samsung Galaxy M15 5G M55 5G: ये दोनों दमदार डिवाइसेस MZ कंज्यूमर्स को काफी पसंद आ सकती हैं. इसके मल्टीपल सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स जैसे कि Super AMOLED Plus डिस्प्ले, स्टाइलिश स्लीक डिजाइन फोन्स को काफी खास बनाते हैं.
Samsung Galaxy M15 5G M55 5G: Samsung ने अपना मचअवेटेड Galaxy M55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Monster सेगमेंट में उतारा है. इसके साथ कंपनी ने Samsung M15 5G भी लॉन्च किया है. बात करें M55 के फीचर्स की तो इसमें 50MP कैमरा, Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी है. वहीं M15 5G में है 6.5 Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और VDIS जैसे कैमरा फीचर्स हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत के बारे में.
Galaxy M सीरीज यूजर्स को सूपीरियर स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देता है, जिसमें Super AMOLED+ डिस्प्ले, मॉनस्टर बैटरी और पॉवरफुल प्रोसेसर्स हैं. सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बब्बर (Aditya Babbar) ने कहा कि Samsung की Philosophy के मुताबिक, हम Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G के साथ नए इनोवेशन की पेशकश कर रहे हैं. ये दोनों दमदार डिवाइसेस MZ कंज्यूमर्स को काफी पसंद आ सकती है. इसके मल्टीपल सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स जैसे कि Super AMOLED Plus डिस्प्ले, स्टाइलिश स्लीक डिजाइन, पॉवरफुल Snapdragon प्रोसेसर, 4 जेनरेशन का OS अपग्रेड और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट इन दोनों फोन्स को काफी खास बनाते हैं, जो यूजर्स को मॉनस्टर एक्सपीरियंस देंगे.
Iconic डिजाइन से लैस है Monster सीरीज
Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G के डिजाइन की बात करें तो ये आइकॉनिक लुक के साथ आते हैं. सिग्नेचर डिजाइन, एलिगेंस डिवाइस बहुतकुछ खास है इसमें. Galaxy M55 5G ,सूपर स्लीक और लाइट वेट स्मार्टफोन है, जिसका साइज 7.8mm है. Galaxy M55 5G को आप दो कलर ऑप्शंस - Light Green और Denim Black में खरीद सकते हैं. Galaxy M15 5G तीन कलर ऑप्शंस के साथ अवलेबल है- Celestial Blue, Stone Grey and Blue Topaz.
Monster परफॉर्मेंस देते हैं ये फोन्स
Galaxy M55 5G में 4nm- बेस्ड Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर है, जिसकी मदद से आप बिना हेंग की प्रॉब्लम के साथ फोन में स्मूथली मल्टी-टास्क कर सकते हैं. स्मार्टफोन का प्रोसेसर हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ मॉनस्टर मोबाइल गेमिंग एक्सपीरिंस देता है, जिसमें आपको हाई-क्वालिटी ऑडियो विजुअल्स भी मिलते हैं. 5G के साथ इस फोन में अल्टीमेट स्पीड और कनेक्टिविटी मिलती है. यूजर्स इससे हमेशा कनेक्ट रहेंगे, जहां उन्हें फास्टर डाउनलोडिंग, स्मूथर स्ट्रीमिंग और बिना रुकावट के ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है, जो मल्टीपल टास्क को काफी स्मूदली करता है.
मॉनस्टर बैटरी से है लैस
Galaxy M55 5G में धमाकेदार बैटरी जोड़ी गई है. ये 5000mAh बैटरी से लैस है, जो गेमिंग, ब्राउजिंग और बिंज वॉचिंग का जबरदस्त एक्सपीरियंस देती है. Galaxy M55 5G 45W सूपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं Galaxy M15 5G बेस्ट 6000mAh बैटरी से लैस है, जो दो दिनों का बैटरी बैकअप देती है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स फेवरेट एंटरटेनमेंट देख सकते हैं.
Galaxy M55 5G Monster Display
डिस्प्ले- 6.7” Full HD+ Super AMOLED Plus
रिफ्रेश रेट- 120Hz
ब्राइटनेस- 1000 nits, Vision Booster technology
Galaxy M15 5G
डिस्प्ले- 6.5” Super AMOLED
Monster Camera
Galaxy M55 5G
कैमरा- 50MP (OIS) No Shake Camera
8MP Ultra-Wide लेंस
50MP high-resolution फ्रंट कैमरा
Big Pixel टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स Galaxy M55 5G लो-लाइट शॉट्स और वीडियोज कैप्चर कर पाएंगे. ये कैमरा AI-enhanced फीचर्स से लैस है, जो Image Clipper, Object Eraser जैसे ऑप्शंस देता है.
Galaxy M15 5G
कैमरा- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Video Digital Image Stabilization (VDIS) की मदद से यूजर्स वीडियोज में ब्लर और डिस्टॉर्शन जैसे समस्याओं को मिटा सकते हैं.
13MP फ्रंट कैमरा
Memory Variants, Price, Availability और Offers
Galaxy M55 5G की ई-कॉमर्स साइट अमेजन, Samsung.com और सेलेक्टेड स्टोर्स पर 8 अप्रैल से सेल शुरू हो गई है.