कोरियाई मोबाइल निर्माता सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy M10 की कीमत में कटौती कर दी है. अब यह स्मार्टफोन 1000 रुपये सस्ता हो गया है. 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये थी जो अब 7,990 रुपये में अमेजन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध है. इसी तरह 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये थी जो अब एक हजार रुपये घटने के बाद 6,990 रुपये में मिल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला शाओमी के लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Redmi 7A को देखते हुए किया है. यह स्मार्टफोन भी एक बजट स्मार्टफोन है जो Galaxy M10 को सीधा टक्कर दे सकता है. आपको बता दें सैमसंग ने Galaxy M सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M10 को बाजार में उतारा था.  

Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच Infinity-V डिस्प्ले है

फोन में कंपनी ने Exynos 7870 चिपसेट दिया है

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

इसमें Samsung Experience 9.5 UX है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है

Samsung Galaxy M10 में 3,400mAh की बैटरी है.

फोन के बैक में 13MP+5MP का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है

सैमसंग ने हाल में ही Galaxy M10 स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड पाई का अपडेट दिया है.