लेदर डिजाइन के साथ एंट्री लेने जा रहा है Samsung का धांसू स्मार्टफोन, जानें लॉन्च से पहले कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Samsung Galaxy F55-Vegan Leather Phone: Samsung ने हाल ही में Galaxy F55 5G की कीमत 2x,999 टीज किया है. लॉन्च से पहले ही जान लें फोन की कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy F55-Vegan Leather Phone: Samsung आज लॉन्च करने जा रहा है मचअवेटेड F55 5G स्मार्टफोन. इसे कंपनी Vegan Leather फिनिश के साथ उतारेगी. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत भी हाइलाइट की है, जो कि हो सकती है 26,999 रुपये. इस प्राइस सेगमेंट में फोन में कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Samsung Galaxy F55 5G की संभावित कीमत (Samsung F55 5G price in India)
- Samsung ने हाल ही में Galaxy F55 5G की कीमत 2x,999 टीज किया है. लेकिन कंपनी ने अभी तक सही प्राइस रिवील नहीं किया है.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy F55 5G को 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा.
- 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत हो सकती है- 26,999, वहीं 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत हो सकती है 29,999.
- वहीं दूसरी ओर- 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत है 32,999 रुपये.
कहां से खरीदें?
इस स्मार्टफोन को आप लॉन्च होते ही कंपनी की ऑफिशियल साइट Flipkart और रीटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. चर्चा है कि F55 5G की कीमत M55 5G की तरह ही हो सकती है.
Samsung Galaxy F55 5G specifications
- Display: 6.7-इंच FHD+, 120Hz Super AMOLED Plus+. इसकी डिस्प्ले पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F54 5G की तरह ही है.
- Chipset: Galaxy F54 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर था, लेकिन इसके सक्सेसर में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC है.
- Rear cameras: Galaxy F55 5G में 50MP OIS-enabled मैन सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP मेक्रो कैमरा मिल सकता है.
- Selfie camera: सेल्फी के लिए इसमें मिलेगा 50MP फ्रंट, जो कि Galaxy F54 5G में मिलता है 32MP.
- RAM, Storage: अपकमिंग F55 5G में 12GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
- Software: ये Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करती है.
- Battery, charging: सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 5,000mAh बैटरी, 45W तक का fast charging सपोर्ट मिलता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में मिल सकती है 6,000mAh तक की बैटरी, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
- Other features: इसमें USB Type-C, NFC, a fingerprint sensor, Stereo Support और भी बहुतकुछ मिल सकता है.
क्या होगा Galaxy F55 में अलग?
Samsung Galaxy F55 5G में Vegan leather फिनिश मिलता है, जिसके रियर में मिलेगा saddle stitch pattern. Samsung दावा करती है कि ये सेगमेंट साल का सबसे पतला और हल्का वीगेन लेदर फोन होगा. (Samsung Vegan Leather Phone). इसे दो कलर ऑप्शंस flaunt Apricot Crush और Raisin Black कलर में लॉन्च किया जा सकता है. फोन से जुड़ी बाकी डीटेल्स आज लॉन्च के दौरान रिवील होगी.