Samsung Galaxy F13 Launched at Rs 11,999: ऑटो डेटा स्विचिंग, पावरफुल बैटरी; जानिए क्या है इस बजट स्मार्टफोन में खास!
सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन रेंज में अपनी F सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F13 भारत में आज लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy F12 का सक्सेसर, Samsung Galaxy F13 , सैमसंग के बजट स्मार्टफोन रेंज का लेटेस्ट डिवाइस है. सैमसंग का कहना है कि ये 4G स्मार्टफोन कंपनी ने Gen MZ यानि Millennial और Gen Z को ध्यान में रखते हुए बनाया है.
सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन रेंज में अपनी F सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F13 भारत में आज लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy F12 का सक्सेसर, Samsung Galaxy F13 , सैमसंग के बजट स्मार्टफोन रेंज का लेटेस्ट डिवाइस है. सैमसंग का कहना है कि ये 4G स्मार्टफोन कंपनी ने Gen MZ यानि Millennial और Gen Z को ध्यान में रखते हुए बनाया है.
आज के जमाने में हर इंसान स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहता है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने Galaxy F13 को दिया है एक सिंपल और स्टाइलिश लुक. GenMZ को लुभाने के लिए सैमसंग ने इसमें तीन कलर निकालें हैं जैसे कि - Waterfall Blue, Sunrise Copper, and Nightsky Green. अगर बात की जाये डिस्प्ले की तो इसमें है 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले जो कि सैमसंग के Galaxy F12 से बड़ा है. F13 का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट है 60Hz.
Zee Business Hindi Live यहां देखें:
Galaxy F13 की बैटरी है पावरफुल
सैमसंग Galaxy F13 में 6,000mAh की दमदार बैटरी है जो की 15W के चार्जर के साथ आती है. इसका वेट 6,000mAh की तगड़ी बैटरी होने के बावजूद भी हल्का है. इसकी बैटरी ज्यादा कॉन्टेंट देखने वाले लोगों और ज्यादा फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए परफेक्ट रहेगी.
ऑटो डेटा स्विचिंग (Segment First * Auto-data switching)
कई बार ट्रैवेलिंग के दौरान नेटवर्क प्रॉब्लम होती है और इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है. इसी समस्या को हल करने के लिए सैमसंग ने Galaxy F13 में दिया है ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर. इस फीचर को इस्तेमाल कर के स्मार्टफोन ऑटोमेटिकली डेटा स्विच कर देता है भले ही आप किसी भी नंबर को प्राइमरी की तरह यूज कर रहे हों. सैमसंग का कहना है कि इस फीचर को F13 में ऐड करने का मकसद ये भी है कि कंपनी सिर्फ हाई-एन्ड ही नहीं पर बजट मोबाइल यूजर्स को भी इस फीचर का लाभ देना चाहती है.
कैमरा है बेहतर
सैमसंग Galaxy F13 के कैमरा की बात करें तो F13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है (50MP प्राइमरी कैमरा + 5MP ultra-wide + 2MP depth) और साथ ही 8MP सेल्फी कैमरा. अगर इसे compare करें F12 से तो इसका कैमरा पिछले variant से रेसोलुशन और प्राइमरी कैमरा मेगापिक्सेल में मामले में बेहतर है.
प्रोसेसर, OS और स्टोरेज
Galaxy F13 है Samsung Exynos 850 processor और Android 12-based OneUI 4.1. साथ ही इसमें यूजर्स को मिलेगा एडिशनल मेमोरी कार्ड सपोर्ट जो की 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है और 2 साल का एंड्रॉइड सपोर्ट. 8GB RAM और रैम प्लस (RAM Plus) से लैस इस स्मार्टफोन में है 4+64GB और 4+128GB variants. Samsung Galaxy F13 - 4GB+64 GB की कीमत है INR 11,999 और 4GB+128GB variant की कीमत है INR 12,999.