दक्षिण कोरियाई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी सैमसंग ने 4 रियर कैमरों से लैस अपना पहला स्‍मार्टफोन सैमसंग गैलेक्‍सी ए9 के भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. यह फोन 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को 24 अक्टूबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालांपुर में लॉन्च किया गया था. भारत में गैलेक्‍सी ए9 ब्लू, पिंक और ब्लैक रंग में मिलेगा और इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है. इससे पहले सैमसंग ने तीन कैमरों वाला गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग के इस स्‍मार्टफोन में स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड ओरियो 8.1 इस्‍तेमाल किया गया है. यह स्‍मार्टफोन 6जीबी/8जीबी और 128जीबी के ऑप्‍शंस में है और सेल्‍फी के लिए इस हैंडसेट में 24एमपी का कैमरा दिया गया है. फोन में 4जी, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

4 कैमरों वाला फोन

सैमसंग का यह पहला 4 रियर कैमरों वाला फोन है. इसमें सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड जैसे फीचर्स शामिल हैं.  इनमें 24+5+8+10 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं.  फोन में 6.3 इंच फुल एचडी और सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है.

128 जीबी इंटरनल स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्‍सी ए9 फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. इसमें 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. गैलेक्‍सी ए9 में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और इसे अतिरिक्त कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.