64MP कैमरा, मिड रेंज के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन, मिल रहा है 3,000 रुपए का कैशबैक
Samsung Galaxy A53 5G launch in India: सैमसंग गेलेक्सी ओ53 5जी फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैशबैक या फिर 2,000 रुपये का Samsung Finance+ कैशबैक ऑफर मिलेगा.
Samsung Galaxy A53 5G launch in India: सैमसंग ने अपना A सीरीज का नया 5G स्मार्टफोन आज यानी 21 मार्च को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये स्मार्टफोन बीते साल लॉन्च हुए Galaxy A52 5G का सक्सेसर है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन को कुछ वक्त पहले ग्लोबली Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G के साथ पेश किया था. इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैशबैक या फिर 2,000 रुपये का Samsung Finance+ कैशबैक ऑफर मिलेगा.
सैमसंग का कहना है कि, 'ये डिवाइस Samsung Knox टेक्नॉलजी के साथ आता है, जो यूजर डेटा को सुरक्षित रखता है. यह फोन 4 साल तक OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स सपोर्ट करेगा. कंपनी ने आज Samsung Galaxy A53 5G की भारतीय कीमत अनाउंस कर दी है. साथ ही लॉन्च ऑफर भी अनाउंस किए हैं, जिसमें ग्राहकों को खरीदारी पर कैशबैक ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Samsung Galaxy A53 5G केस्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A53 5G में एक 6.5-इंच की Super AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यह डिवाइस 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 5000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है. यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह डिवाइस दो दिन की बैटरी लाइफ और 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज का दावा करता है.
इस स्मार्टफोन की बैक पर चार कैमरा सेंसर्स हैं, जिनमें से एक 64MP का प्राइमरी लेंस है, एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है, एक 5MP का डेप्थ सेंसर है और एक 5MP का मैक्रो लेंस है. डिवाइस में सामने एक 32MP का सेल्फी कैमरा है.
Samsung Galaxy A53 5G में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस Android 12 पर बने हुए One UI 4.1 स्किन पर काम करता है. फोन में IP67 रेटिंग है और यह Samsung Knox Security के साथ आता है.
भारतीय कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy A53 5G दो वेरिएंट में आता है. फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,499 रुपये का है और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये का है. यह डिवाइस Black, White, Light Blue और Peach कलर ऑप्शन में मौजूद है.
फोन के प्री-ऑर्डर 21 मार्च से 31 मार्च तक चलेंगे. यह डिवाइस खरीद के लिए 25 मार्च से अवेलेबल होगा. कस्टमर इस फोन को रिटेल स्टोर के साथ-साथ Samsung.com और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन को प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स को Samsung Galaxy A53 5G की खरीद पर पर 3,000 रुपये का कैशबैक या फिर 2,000 रुपये का Samsung Finance+ कैशबैक ऑफर मिलेगा.