Foldable Smartphones: सैमसंग ने शुक्रवार को अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को 40 देशों में लॉन्च किया है. उम्मीद है कि नए प्रोडक्ट्स की कमजोर बिक्री के बीच ग्लोबली स्मार्टफोन बिक्री में तेजी देखने को मिल सकती है. बता दें सैमसंग के फोर्थ जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारत में काफी तेजी से डिमांड बढ़ी है. जहां 12 घंटे के अंदर 50,000 से ज्यादा प्री-बुक रजिस्टर की गईं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता ने कहा कि, 'Galaxy Z Fold 4, Flip 4 समेत Galaxy Watch 5, Galaxy Buds 2 Pro को ऑफिशियली साउथ कोरिया, US, फ्रांस समेत कई जगहों पर पेश किया गया है. कंपनी का प्लान है कि वो इन स्मार्टफोन्स को सितंबर के महीने में 130 और देशों में लॉन्च करेगा.

12 घंटे के अंदर ₹50000 से ज्यादा बुकिंग

सैमसंग ने अपने अमपैक्ड इवेंट में बताया था कि प्री-ऑर्ड्स के लिए उनके स्मार्टफोन्ल केवल 70 देशों में उपलब्ध हैं. सैमसंग के फोर्थ जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारत में काफी तेजी से डिमांड बढ़ी है. जहां 50,000 से ज्यादा Galaxy Z Fold4 और Z Galaxy Flip4 को 12 घंटे के अंदर प्री-बुक किया गया.