नई दिल्‍ली : सैमसंग के स्‍मार्टफोन्‍स के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने त्‍योहारी सीजन की शुरुआत से पहले एक बार फिर सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. इसके 3जीबी/32जीबी वेरिएंट को 13,990 रुपये की जगह 12,490 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं सैसंग गैलेक्‍सी जे6 के 4जीबी/64जीबी वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा. आपको बता दें कि इस स्‍मार्टफोन को कंपनी ने 16,490 रुपये में बाजार में उतारा था. मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम ने सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 की कीमतों में हुई कटौती की जानकारी दी है।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग ने लॉन्‍च किया तीन रियर कैमरे से लैस Samsung Galaxy A7, जानिए क्‍या हैं इसके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

त्‍योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए घटाई कीमतें

सैमसंग अबतक सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 की कीमतों में तीन बार कटौती कर चुकी है. ऐसा लगता है कि कंपनी त्‍योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस फोन के दाम घटाए हैं. इइस स्‍मार्टफोन के 3जीबी वेरिएंट की कीमतों में पहली कटौती अगस्‍त में की गई थी. वहीं, 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत जुलाई में घटाकर 15,990 रुपये कर दी गई थी.

ये है Samsung की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री, जानिए क्या है इसकी खासियत

सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 में 5.6 का एचडी+ सुपर AMOLED स्‍क्रीन दी गई है. इस स्‍मार्टफोन में एक्‍सीनॉस 7 सीरीज का प्रोसेसर लगा है. जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस फोन के दो वेरिएंट्स हैं- 3जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी. इन दोनों ही वेरिएंट के स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 का कैमरा और बैटरी

इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सेल का है. सेल्‍फी के शौकीनों के लिए इसमें 8 मेगापिक्‍सेल का सेंसर फ्रंट में दिया गया है. सैमसंग गैलेक्‍सी जे6 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.