Samsung Battery Health Protection Feature: Samsung ने बैटरी हेल्थ से परेशान यूजर्स के लिए सॉल्यूशन निकाल लिया है. जिन यूजर्स को बैटरी को लेकर समस्या होती हैं, उन्हें अब सैमसंग के इस नए फीचर से वो समस्या नहीं आएगी. सैमसंग ने नया फीचर Battery Health Protection रोलआउट कर दिया है. इससे कई साल ज्यादा बैटरी लाइफ और बेहतर परफॉर्मेंस का फायदा नए-पुराने फोन्स को मिलने वाला है. क्या है ये फीचर और कैसे करेगा काम आइए जानते हैं.

इन फोन्स में मिलेगा नया अपेडट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग ने बताया कि जिन फोन्स में One UI अपडेट होगा, उन्हें बैटरी प्रोटेक्शन फीचर मिलेगा. इसका मकसद डिवाइसेस को बेहतर बैटरी लाइफ देना है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Android 14 पर बेस्ड Samsung Galaxy यूजर्स को नए फीचर की झलक दिखी है और इसे OneUI 6.1 के सेटिंग्स मेन्यू का पार्ट बनाया जाएगा. फिलहाल इस फीचर का फायदा बीटा यूजर्स को मिला, लेकिन अगले महीने तक ये सभी डिवाइसेस को मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं ऐसी चर्चा है कि सबसे पहले नया फीचर Samsung Galaxy S24 5G फोन्स में मिलेगा. 

OneUI 6.0 में दिखा पहली बार

बता दें, सबसे पहले इस फीचर की झलक Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ काम करने वाले गैलेक्सी डिवाइसेस का हिस्सा बन गया है. लेकिन इस फीचर की यूजर्स पहचान नहीं कर पा रहे हैं. इसका एक्सेस लेने के लिए यूजर्स को 'Activity Launcher' जैसे ऐप्स से एक्टिलविटी ऐप मैन्युअली लॉन्च करनी पड़ती है. यहां फोन में चल रही एक्टिविटिज की लिस्ट में एक Battery Protection Activity दिख रही है. इसे जैसे ही लॉन्च करेंगे तो मेन्यू ओपन हो जाएगा.

कैसे काम करेगा नया बैटरी हेल्थ प्रोटेक्शन फीचर?

अगर आप भी अपने फोन की बैटरी हेल्थ इम्प्रूव करना चाहते हैं तो आप इन ऑप्शंस को अपने फोन में ऑन कर सकते हैं. बता दें, नए बैटरी प्रोटेक्शन फीचर के साथ यूजर्स को एक मेन्यू दिया जाएगा और 3 अलग-अलग लेवल के सेफ्टी फीचर्स. चेक करें लिस्ट.

1. बेसिक प्रोटेक्शन (Basic Protection)- इस सेटिंग के साथ चार्जर डिवाइस को फुली 100% चार्ज नहीं करेगा. लेकिन कम से कम ये 95% तक फोन चार्ज कर देगा. 

1. एडॉप्टिव प्रोटेक्शन Adoptive Protection- इस सेटिंग के साथ 80% पर ही फास्ट चार्दिंग रुक जाएगी. यूजर की फोन यूज करने की आदत के हिसाब से फोन धीरे-धीरे 100% तक चार्ज होगा.

1. मैक्सिमम प्रोटेक्शन Maximum Protection- इस सेटिंग के साथ फोन की चार्जिंग 80% तक थम जाएगी. 

ये सभी सेटिंग्स बड़े ही काम की हैं. उन्हें ऑन करने पर बैटरी फुल चार्ज होने से रुक जाएगी, जिससे परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ बेहतर हो जाएगी.