स्मार्टफोन में कैमरा आज के समय में एक बेहद खास बन गया है. कंपनियां अधिक से अधिक क्षमता से लैस कैमरे वाले स्मार्टफोन बाजार में लाने में जुटी हैं. अब इसमें एक नई कड़ी दुनिया की दो दिग्गज कंपनियों- सैमसंग और शाओमी ने जोड़ दी है. दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने चाइनीज हैंडसेट मेकर शाओमी के साथ मिलकर सोमवार को एक 108 मेगापिक्सल मोबाइल इमेज सेंसर लॉन्च किया. इसका नाम 'सैमसंग आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स' रखा गया है. यह पहला ऐसा इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल्स रेजोल्यूशन से आगे का है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा, अपने लेटेस्ट एडिशन अल्ट्रा-हाई 64एमपी से 108एमपी के साथ सैमसंग अपने इमेज सैंसर ऑफरिंग्स का विस्तार करेगा. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट ऑफ सेंसर बिजनेस योंगिन पार्क ने कहा, "शाओमी के साथ घनिष्ठ सहयोग करके आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स को बनाया गया है. यह पहला ऐसा मोबाइल इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल से अधिक पैक कर सकता है और अद्वितीय रंग प्रदान करता है."

नया सेंसर लॉ-लिट सेटिंग में अधिक लाइट को एब्जॉर्ब करने में सक्षम होगा. माना जा रहा है कि आने वाले समय में बाजार में 108MP के नए स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं. दुनिया भर में अधिक मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की मांग में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

(इनपुट एजेंसी से)