सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि वह अपना पहला 5जी स्मार्टफोन अप्रैल के पहले सप्ताह में दक्षिण कोरिया में रिलीज करेगी. कंपनी के अनुसार, यह दुनिया में अगली पीढ़ी के नेटवर्क क्षमता से युक्त पहला मोबाइल फोन होगा. समाचार एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी ने कहा कि बिना किसी पूर्व ऑर्डर कार्यक्रम के गैलेक्सी एस-10 का 5जी मॉडल 5 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत के बारे में खुलासा नहीं

सैमसंग ने हालांकि फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन उद्योग के सूत्रों की माने तो घरेलू बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख वॉन (1,332 डॉलर) हो सकती है. सरकार द्वारा संचालित नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी ने सोमवार को कहा कि गैलेक्सी एस-10 के 5जी मॉडल को सत्यापन परीक्षण में पास कर दिया गया है और दक्षिण कोरिया के बाजार में इसे उतारने की हरी झंडी मिल चुकी है. 

भारत में 5G स्मार्टफोन 

भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने यहां 5जी हैंडसेट पेश करने की तैयारी कर ली है, हुआवेई ने पहले ही इसके संकेत दे दिए हैं कि वह अपना फोल्डेबल 5जी स्मार्टफोन  Mate X को इसी साल भारत में पेश करेगी. इसके अलावा सैमसंग के भारत में 5जी हैंडसेट उतारे जाने को लेकर अभी कोई तारीख तो तय नहीं है लेकिन कंपनी का कहना है कि हम इस पर काम कर रहे हैं.

 

भारत में कीमत बड़ा फैक्टर

दूरसंचार विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय उपभोक्ताओं के सामने मोबाइल फोन की कीमत मायने रखती हैं. यहां इनकी जरूरतें अलग हैं. खबरों के मुताबिक, यहां 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता 250 डॉलर से कम कीमत के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा कि करीब पांच प्रतिशत यूजर ही 500 से 700 डॉलर के मोबाइल फोन को तरजीह देते हैं. इसलिए यह देखना होगा कि 5जी हैंडसेट की शुरुआती कीमत भारत में क्या रहती है.

(इनपुट एजेंसी से )