रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) देश के दो बड़े केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर हैथवे केबल एंड डाटाकॉम और डेन (DEN) नेटवर्क्‍स में बड़ी हिस्‍सेदारी ले सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरआईएल इन दोनों कंपनियों में 25 फीसदी से अधिक हिस्‍सेदारी खरीद सकती है. इस डील की घोषणा अगले कुछ दिन में हो जाएगी. रिलायंस जियो देशभर में गीगाफाइबर टीवी के नेटवर्क का विस्‍तार कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 अक्‍टूबर को होगी बैठक

शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया गया है कि इस डील को लेकर 17 अक्‍टूबर 2018 को बैठक होगी, जिसमें डील की शर्तें तय होंगी. हालांकि इस डील पर इन 3 कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक हैथवे केबल पर रहेजा ग्रुप का स्‍वामित्‍व है जबकि डेन नेटवर्क्‍स समीर मनचंदा के स्‍वामित्‍व वाली कंपी है. सौदे की सुगबुगाहट के साथ ही कंपनियों के शेयर में अच्‍छा उछाल देखा गया.

डेन की यूपी में बड़ी बाजार हिस्‍सेदारी

ब्रॉडबैंड बाजार में हैथवे की हिस्‍सेदारी 52 फीसदी है जबकि डेन के देश में 1.06 लाख ब्रॉडबैंड सबस्‍क्राइबर हैं. हैथवे अपनी ग्राहक संख्‍या को 0.77 मिलियन से बढ़ाकर 5.5 मिलियन करना चाहता है. डेन की यूपी और उत्‍तर भारत में अच्‍छी बाजार हिस्‍सेदारी है.