Boult Maverick Review: भारतीय बाजार में इन दिनों अगर कोई ईयरबड चर्चाओं में है, तो वो है ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS Earbuds). लेकिन कई सारे ऑप्शंस होने की वजह से ये तय कर पाना मुश्किल है कि कौन-सा खरीदें. अगर आप भी डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कम कीमत में कौन सा ईयरबड्स खरीदना चाहिए तो आप ऑडियो ब्रांड Boult के ईयरबड्स Maverick को अजमा सकते हैं. इन ईयरबड्स को कंपनी ने सस्ती कीमत, शानदार साउंड क्वालिटी और दमदार डिजाइन के साथ पेश किया है. इसकी खासियत ये है कि ये सिंगल चार्ज में 35 घंटे तक का प्लैबैक टाइम देता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Boult ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने 35 घंटे की बैटरी लाइफ वाले मेवरिक ईयरबड्स (Boult Audio Maverick true wireless earbuds) पेश किए हैं. इन ईयरबड्स के लुक की बात करें, तो ये आते हैं सैंड जैसे दिखने वाले केस की तरह. ये ईयरबड्स खास तौर पर गेमिंग, एंटरटेनमेंट और म्यूज़िक प्लेबैक के लिए डिजाइन किए गए हैं. Maverick TWS 45m अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं. इसे हमने 4 दिन तक इस्तेमाल किया, फिर भी इसकी बैटरी खत्म नहीं हुई. कंपनी दावा करती है कि ये 10 मिनट में 120 मिनट का प्लेबैक देती है. लेकिन क्या वाकई इन ईयरबड्स को आपको खरीदना चाहिए? आइए हम आपको बताते हैं. 

गेमिंग-म्यूजिक लवर्स के लिए खास किया गया है डिजाइन

Boult ईयरबड्स Maverick को खासतौर पर गेमिंग, एंटरटेनमेंट और म्यूजिक प्लेबैक के लिए डिजाइन किया गया है. ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. नए ईयरब्डस में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है. इस ईयरबड्स को Voice Assistant और टच जेस्चर के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. ये वायरलेस ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि अगर बारिश हो रही है या फिर आप जिम कर हैं, तो भीगते वक्त ये खराब नहीं होते हैं.

Boult Audio Maverick ईयरबड्स में 45ms अल्ट्रा-लो लैटेंसी मोड दिया गया है, जिससे गेम खेलते समय लैग दूर होने में मदद होगी. ये 10mm के ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जिसमें चार माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया हुआ है. इनमें एन्वायरोमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट (Noise Cancellation) भी दिया गया है. 

मिलेगी बढ़िया कॉल क्वालिटी

इन ईयरबड्स में क्वाड-माइक टेक्नोलॉजी (Quad Mic Technology) दी गई है. गेमिंग के लिए कॉम्बैट मोड: कॉम्बैट मोड पर स्विच करने पर आप 45m/s लेटेंसी के साथ गेमप्ले का आनंद लें सकते हैं. इसे इस्तेमाल करके हमें दूसरे ईयरबड्स के मुकाबले कॉल क्वालिटी अच्छी मिली है. इसका वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी काफी अच्छा है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक साथ चलती है. अगर आप 10 मिनट चार्ज करते हैं तो ये 120 मिनट बैकअप देती है. 

ईयरबड्स बहुत ही कंफर्टेबल

हमने Boult Maverick TWS ईयरबड्स का इस्तेमाल 3,4 घंटे किया, जो लगाने में काफी आरामदायक हैं. साउंड क्वॉलिटी के मामले में यह ईयरबड्स आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.साथ ही कॉलिंग, सिंगिंग के वक्त ये ईयरबड्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करते हैं. इसका नॉयस कैंसिलेशन भी सकाफी अच्छा है. इनडोर के साथ-साथ हमने आउटडोर में कॉलिंग की साउंड क्वॉलिटी चेक की, जो कि सुपर्ब थी. अगर हम आपको सजेस्ट करें, कि आपको ये ईयरबड्स खरीदने चाहिए, तो हमें तो ये कॉलिंग और सिंगिंग एक्सपीरियंस के तौर पर काफी बेहतरीन लगे.