एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के स्‍वामित्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की योजना ई-कॉमर्स कारोबार में उतरने की है. वह अपने 12 लाख रिटेलर्स व दुकानदारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज जियो टेलिकॉम सर्विस, मोबाइल डिवाइस और वृहद फिजिकल रिटेल नेटवर्क के जरिए दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Walmart, Amazon और Flipkart को चुनौती देगी. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में 1 कार्यक्रम में कहा कि जियो और रिलायंस रिटेल मिलकर यूनीक न्‍यू कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे ताकि गुजरात में मौजूद उसके 12 लाख छोटे रिटेलरों और दुकानदारों को सपोर्ट मिल सके. जियो के मौजूदा समय में 280 मिलियन ग्राहक हैं. वहीं रिलायंस रिटेल के 6500 से ज्‍यादा शहरों में 10 हजार से अधिक आउटलेट हैं. रिलायंस रिटेल के शीर्ष कार्यकारी वी सुब्रमण्‍यम ने बताया कि हमारी योजना जियो ऐप और डिवाइस के जरिए सभी दुकानदारों को एक प्‍लेटफॉर्म पर लाने की है.

क्‍या है नई ई-कॉमर्स नीति

नये नियमों के तहत विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियां उन कंपनियों के उत्पाद नहीं बेच सकती जिनमें वह खुद हिस्सेदार हैं. इसके अलावा विशेष पेशकशों और भारी छूट पर भी रोक लगायी गई है. ई-कॉमर्स गतिविधियों में 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी है. हालांकि, भंडारण आधारित प्रारूप में एफडीआई की मंजूरी नहीं है.