Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 75 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और ये एडवांस सुविधा
Reliance JioPhone Rs 75 recharge plan: इस रिचार्ज प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को कई सारे ऐप्स की सुविधा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unimited Voice Calling) और डाटा (Jio Data) दे रहा है.
Reliance JioPhone Rs 75 recharge plan: रिलायंस जियो के लिए कंपनी एक गुड़ न्यूज़ लेकर आई है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपए का नया जियोफोन रिचार्ज प्लान (JioPhone recharge plan) पेश किया है. कंपनी ने इस नए 75 रुपए के प्रीपेड प्लान (75 Rupees Prepaid Plan) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पेश कर दिया है.
इस 75 रुपए के प्लान में आपको unlimited voice कॉलिंग, 100MB डाटा पर डे और 50 SMS रोजाना मिलेगा. (Jio ka Cheap Plan) इसके अलावा इस प्लान के साथ जीयो के सभी ऐप्स, जैसे की JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
75 रुपए के प्लान के साथ मिलेगे से फायदे
रिलायंस जीयो का ये प्लान 28 दिनों के लिए आता है. (Reliance JioPhone Rs 75 recharge plan) इस 75 रुपए के प्लान में 200MB का नो एडिशनल डाटा मिलता है. इस प्लान को कंपनी ने अपने 39 और 69 रुपए के प्लान को बंद करने के बाद पेश किया है. इन प्लान्स को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स से हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. (Relinace Jio cheapest plan) लेकिन कंपनी ने इस प्लान को बंद करने पर अपनी कोई राय नहीं रखी है.
कब लॉन्च होगा JioPhone Next स्मार्टफोन
वहीं अगर बात करें, JioPhone Next स्मार्टफोन की तो इसे कंपनी 10 सितंबर को लॉन्च करने जा रही थी. लेकिन वो संभव नहीं पाया, इसलिए कंपनी ने अपने यूजर्स को जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने Jio-Google स्मार्टफोन को दिवाली तक पेश कर सकती है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का देरी होना केवल ग्लोबल सेमीकंडक्टर शॉर्टेज है, जिसके चलते अब JioPhone Next smartphone को दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. (Launch Date of JioPhone Next Smartphone) अब इस स्मार्टफोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है.