JioPhone Next Launch Updates: 10 सितंबर को लॉन्च होने वाले Reliance Jio के 4G स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्चिंग डेट को टाल दिया गया है. अब फोन की लॉन्चिंग दिवाली से पहले होगी. दरअसल, दुनियाभर में चिप शॉर्टेज की वजह से फोन के लॉन्च में देरी हो रही है. रिलायंस जियो का गूगल पावर्ड जियो फोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता फोन होने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि, गुरुवार देर रात रिलायंस जियो ने एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि दोनों कंपनियों ने सीमित यूजर्स के साथ जियोफोन नेक्स्ट का टेस्टिंग शुरू कर दी है और दिवाली के त्योहारी सीजन के लिए इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. यह अतिरिक्त समय फिलहाल के ग्लोबल सेमिकंडक्टर शॉर्टेज को कम करने में भी मदद करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Jio Phone Next के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

जियोफोन नेक्स्ट को गूगल असिस्टेंट, किसी भी ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के लिए ऑटोमेटिक रीड और भाषा का अनुवाद, भारत-केंद्रित फिल्टर के साथ एक स्मार्ट कैमरा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बनाया गया है. हालांकि जियो (Jio) ने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं दिए हैं, लेकिन इसने फोन के बारे में कुछ डिटेल्स का खुलासा किया. एक बात के लिए, यह स्पष्ट रूप से 4 जी पर काम करता है - क्योंकि इसका मतलब Relaice Jio नेटवर्क पर काम करना है. इसमें रीड अलाउड और ट्रांसलेट नाउ फीचर भी होंगे, ताकि इसे यूजर्स के लिए और अधिक सुलभ बनाया जा सके. फोन Google Play और भारत विशिष्ट Snapchat लेंस के साथ प्रीलोडेड भी आता है.

अगर कैमरे की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि Jio Phone Next में एक रियर और एक फ्रंट कैमरा सेटअप होगा. रियर में एक सेंसर होगा. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कैमरे में ऑग्मेंटेड रियल्टी फिल्टर्स भी होंगे.

Jio Phone Next की क्या होगी कीमत?

लॉन्चिंग की घोषणा के वक्त कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि इस स्मार्टफोन का टारगेट किफायती दाम में, भारतीय बाजार के अनुरूप में एक प्रॉडक्ट, यूजर्स को देना है. इसे अल्ट्रा-अफोर्डबल 4G स्मार्टफोन कहा गया. इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह फोन 3,499 रुपये में लॉन्च हो सकता है.