रिलायंस जियो (JIO) के ग्राहकों के लिए जबरदस्‍त खबर है. उन्‍हें 5जी इंटरनेट सेवा स्‍पेक्‍ट्रम एलोकेशन के 6 माह के भीतर मिलने लगेगी. कंपनी इसे 2020 के मध्‍य तक शुरू कर सकती है. एक सरकारी बयान के मुताबिक 5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में हो सकती है. यह बयान दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने रविवार को दिया था. 5जी सेवा शुरू होने से डाउनलोड स्‍पीड 4जी के मुकाबले 50 से 60 गुना तक बढ़ जाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो का 5जी एलटीई नेटवर्क तैयार है और स्‍पेक्‍ट्रम एलोकेमशन के 5 से 6 माह के भीतर यह ग्राहकों को मिलने लगेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाना शुरू कर दिया है, जिससे 5जी नेटवर्क ग्राहकों तक पहुंचेगा. रविवार को दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक यह (5जी स्पेक्ट्रम आवंटन) अगले साल की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों को तेजी से बदलती बाजार परिस्थिति और अगली पीढ़ी की मोबाइल सेवाओं में मौजूद बेहतर कारोबारी संभावनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी. वह इस क्षेत्र में अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज करा सकेंगी.

सेवा को लेकर मौद्रीकरण परिवेश और संभावनाओं की उचित ढंग से पहचान करने में जो समय लगता है उसके बाद सेवा के क्रियान्वयन में ज्यादा समय नहीं लेगा, क्योंकि इसके लिये दूरसंचार हार्डवेयर को उन्नत करने की जरूरत नहीं होगी जैसा कि 3जी से 4जी के लिये करना पड़ा था. सुंदरराजन ने कहा कि 5जी सेवाएं पूरी तरह से सॉफ्टवेयर के सहारे चलेंगी. इसके लिए आपको साफ्टवेयर बदलने की जरूरत नहीं है ... इसलिए यह तेजी से आगे बढ़ सकता है. दूरसंचार सचिव ने कहा कि नीलामी से पहले दूरसंचार विभाग प्रायोगिक तौर पर स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराकर एक साल तक इसका परीक्षण कराने के पक्ष में है. इसलिये सरकार दूरसंचार कंपनियों को परीक्षण लाइसेंस देना चाहती है ताकि कंपनियां इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर सकें.

सुंदरराजन ने कहा कि परीक्षण सुविधाएं सरकार के वित्तपोषण से आईआईटी मद्रास सहित अन्य आईआईटी में तैयार हो रही हैं. एरिक्सन की परीक्षण सुविधा पहले से काम कर रही है. एक सवाल के जवाब में सुंदरराजन ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के लिए 4जी सेवाओं के वास्ते स्पेक्ट्रम आवंटन पर फैसला अगले कुछ महीनों में हो जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को आगे बढ़ाने के लिये 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन बहुत जरूरी है. बीएसएनएल देश के 20 और एमटीएनएल दो दूरसंचार सर्कलों में परिचालन करती हैं. दोनों ने ही सरकार से अपने सेवा खेत्र में 2100 मेगाहट्र्ज बैंड में 5 मेगाहट्र्ज ब्लाक रेडियोवेब देने का आग्रह किया था.

इनपुुट एजेंसी सेे भी